Inkhabar
  • होम
  • स्वास्थ्य समाचार
  • ओमिक्रॉन की पहली तस्वीर आई सामने, जाने नक्शे जैसा दिखने वाला नया वैरिएंट कितना है खतरनाक

ओमिक्रॉन की पहली तस्वीर आई सामने, जाने नक्शे जैसा दिखने वाला नया वैरिएंट कितना है खतरनाक

नई दिल्ली. Corona new variant कोरोना संक्रमण देश में थमा ही था कि एक और नए वैरिएंट ने लोगों और प्रशासन की नींद उड़ा दी है. नए कोरोना वैरिएंट B.1.1.529 की पहली तस्वीर सामने आई है. यह तस्‍वीर रोम के बैम्बिनो गेसू अस्‍पताल ने जारी की है. इस तस्वीर में नया वैरिएंट एक मैप की […]

ओमिक्रॉन की पहली तस्वीर आई सामने, जाने नक्शे जैसा दिखने वाला नया वैरिएंट कितना है खतरनाक
inkhbar News
  • Last Updated: November 29, 2021 17:22:06 IST

नई दिल्ली. Corona new variant कोरोना संक्रमण देश में थमा ही था कि एक और नए वैरिएंट ने लोगों और प्रशासन की नींद उड़ा दी है. नए कोरोना वैरिएंट B.1.1.529 की पहली तस्वीर सामने आई है. यह तस्‍वीर रोम के बैम्बिनो गेसू अस्‍पताल ने जारी की है. इस तस्वीर में नया वैरिएंट एक मैप की तरह दिख रहा है. शोधकर्ताओं ने बताया की नया वैरिएंट, पुराने वाले मौजूद डेल्टा वैरिएंट से ज़्यादा म्यूटेशन करता है, जो एक चिंताजनक बात है. आपको बता दें इसका सरल भाषा में यह मतब हैं कि कोरोना वायरस ने एक और वेरिएंट को पैदा करके खुद को मानव प्रजातियों से लड़ने के लिए खुद को बदल लिया है.

निचे दी गई तस्वीर में डेल्टा और ओमीक्रॉन वैरिएंट की तुलना की गई, जिसमें दिखाया गया है कि नया वैरिएंट डेल्टा से ज़्यादा म्यूटेशन करता है.

Inkhabar

आपको बात दें नए वैरिएंट B.1.1.529 में स्पाइक प्रोटीन है जो कोरोना वायरस के मूल स्‍वरूप से अलग है, यदि यह वायरस इसी प्रकार फैलते रहा तो, आने वाले समय में पहले जैसी स्थिति आ सकती है. नए वैरिएंट पर दक्षिण अफ्रीकी वैज्ञानिकों ने कहा है कि ये अधिक संक्रमित है। सभी देश इस वायरस को लेकर सतर्क हो गए है और भविष्य के लिए हरसंभव स्वास्थ योजनाएँ तैयार कर रहें है.

यही भी पढ़ें:

Corona Cases in Mumbai: ओमिक्रॉन की दहशत के बीच मुंबई के वृद्धाश्रम में 67 लोग पाए गए कोरोना पॉज़िटिव

Agriculture Law Repealed in Parliament लोकसभा कल तक लिए स्थगित

 

Tags