Inkhabar

मानसून में ऐसे रखें खुद को हाइड्रेटेड नहीं तो आ जाएंगे पिंपल्स

नई दिल्ली, मानसून अब शुरू हो चुका है. देश के कई हिस्सों में भारी बारिश भी देखी जा रही है. ये बारिश गर्मी से तो राहत देती है लेकिन गर्मी के साथ-साथ कई बीमारियों और स्किन प्रोब्लेम्स को भी बुलावा देती हैं. ऐसे में सब जानते हैं कि किस तरह हाइड्रेटेड रहना आपकी स्किन के […]

Skin care tips for monsoons
inkhbar News
  • Last Updated: July 4, 2022 22:06:11 IST

नई दिल्ली, मानसून अब शुरू हो चुका है. देश के कई हिस्सों में भारी बारिश भी देखी जा रही है. ये बारिश गर्मी से तो राहत देती है लेकिन गर्मी के साथ-साथ कई बीमारियों और स्किन प्रोब्लेम्स को भी बुलावा देती हैं. ऐसे में सब जानते हैं कि किस तरह हाइड्रेटेड रहना आपकी स्किन के लिए एक बेहतर उपाय है रिंकल और पिंपल से बचने के लिए. हालांकि कई लोग ये जानने के बाद भी खुद को हाइड्रेटेड नहीं रख पाते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने वाले हैं जिससे आप भी आसानी से खुद को हाइड्रेटेड रख पाएंगे.

– वाटर बेस्ट मॉइस्चराइजर

जिन लोगों की स्किन ऑयली यानी तेलीय होती है उन्हें मानसून सीजन में वाटर बेस्ट मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए। ये ऐसा मॉइस्चराइज़र होता है जो स्किन को हायड्रेटेड करता है. ऐसे लोगों के लिए ऑयली मॉइस्चराइज़र ठीक नहीं होता. ऐसे में विटामिन ई के कैप्सूल में फिल्टर वॉटर को मिक्स कर लें और एफेक्टेड एरिया में लगाए ये सबसे बेस्ट रेमेडी होगी.

-खीरे का आइस क्यूब

अगर फेशियल स्किन ड्राई हो तो ऐसे में खीरे का आइस क्यूब रामबाण की तरह काम करता है. इसके लिए आपको बस करना ये है कि खीरे का रस निकालर फ्रीजर में जमा दें. इसमें शहद और नींबू का रस भी मिला कर हाथों और चेहरे पर लगाएं.

-गुलाब जल

गुलाब जल को स्प्रे बोतल में भरकर फ्रिज़ में स्टोर कर लें इसे त्वचा में रूखापन महसूस होने पर बार-बार लगें. गुलाब जल आपकी स्किन को एक्ट्रा नरिशमेंट देगा.

-योगर्ट

योगर्ट यानी दही भी आपकी स्किन के लिए काफी फायदेमंद होती है. जहां इसका इस्तेमाल स्किन को हाइड्रेट रखता है. आप नहाने से पहले अपने शरीर पर योगर्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं. एक्ट्रा नरिशमेंट के लिए इसमें गुलाब जल भी मिलाया जा सकता है. इससे आपकी स्किन को ठंडक का मिलेगी और स्किन भी टोन होगी.

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया