नई दिल्ली: एंकर प्रिया सहगल ने अलग-अलग क्षेत्र के डॉक्टरों के पैनल के साथ विभिन्न मुद्दों पर कई अहम सवाल किए. इस पैनल में डॉक्टर चैतली त्रीवेदी, डॉक्टर फीरुजा पारीख, डॉक्टर मनीका खन्ना और डॉक्टर मदन भारद्वाज भी शामिल रहे. जानिए की क्या कहा शो पर डॉक्टरों के पैनल ने.
एंकर प्रिया सहगल के सवाल पर डॉक्टर मनीका खन्ना जो खुद गैडीम आईवीएफ की सीईओ हैं. उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए बच्चा पैदा करना एक नैचुरल प्रोसेस है. हमारा बस इतना काम है कि हम उनके सपनों को पूरा करते हैं जिन्हें नैचुरली Baby conceive करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हां यह बात सही है कि इस प्रोसेस में उम्र एक बड़ा फैक्टर होता है. साथ ही उन्होंने कहा कि जितनी जल्दी महिला को आईवीएफ के लिए जांच किया जाएगा, उतनी जल्दी महिला मां बनेगी.
उत्तर: एंकर प्रिया के सवालों का जवाब देते हुए शी विंग्स के फाउंडर डॉक्टर मदन भारद्वाज ने कहा कि उन्होंने कहा कि शुरुआती दौर में हम सिर्फ महिलाओं के घर जाकर बात करते थे, लेकिन उस वक्त वहां मौजूद घर के पुरुषों को अच्छा नहीं लगता था. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों को यह बात अच्छी नहीं लगती थी कि उनकी पत्नी के साथ कोई ऐसा बात करे. साथ ही उन्होंने कहा कि जब हम देश के विभिन्न इलाकों में पैड बांटने जाते थे, तब वहां के लोग मना कर देते थे. लेकिन आज वैसा नहीं है.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार