पटना एयरपोर्ट पर यह मुलाकात उस समय हुई. जब वैभव सूर्यवंशी अपनी टीम के साथ इंग्लैंड दौरे की तैयारी में थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जो उस समय पटना में थे. जिसने इस युवा खिलाड़ी से मिलने का समय निकाला।
RCB vs PBKS: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 9 साल के बाद आईपीएल के फाइनल में पहुंच गई है। गुरुवार को महाराजा यदवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले क्वालीफायर मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हरा दिया है।
आईपीएल के पहले क्वालीफायर मुकाबले में पंजाब किंग्स 101 रन पर ऑल आउट हो गई है।
बता दें कि इस मुकाबले की विजेता टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी, जबकि हारने वाली टीम को एक और अवसर मिलेगा। वो क्वालिफायर-2 में उतरेगी। पहली बार आईपीएल इतिहास में पंजाब और बैंगलोर आमने-सामने प्लेऑफ में भिड़ रही हैं।
आईपीएल के इतिहास पर नजर डालें तो अब तक पंजाब और बैंगलोर की टीमें 35 बार आमने-सामने हो चुकी हैं। इनमें से 18 मैचों में पंजाब और 17 मुकाबलों में बैंगलोर को जीत मिली है। आंकड़े यह दर्शाते हैं कि दोनों टीमों के बीच भिड़ंत अक्सर बेहद रोमांचक और करीबी रहती है।
IPL में आज RCB का मुकाबला LSG से होना है। बैंगलोर ने अब तक 13 मैचों में 8 जीत और 1 बेनतीजा मैच के साथ 17 अंक हासिल किए हैं और फिलहाल तीसरे स्थान पर है। अगर बैंगलोर आज जीत जाती है तो वह टॉप-2 में पहुंचकर क्वालीफायर-1 में जगह बना लेगी।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की शानदार यात्रा को एक बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार ओपनिंग बल्लेबाज फिल सॉल्ट के पिता बनने की खबर ने प्रशंसकों को चौंका दिया है. रिपोर्ट्स के अनुसार सॉल्ट की गर्लफ्रेंड एबी मैक्लेवन प्रेग्नेंट हैं और इस वजह से सॉल्ट IPL 2025 के प्लेऑफ से बाहर हो सकते हैं.
बता दें कि इकाना स्टेडियम में यह पहली बार होगा जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। गौरतलब है कि RCB के लिए यह मैच क्वालिफायर-1 में पहुंचने के लिए काफी अहम है, जबकि SRH पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है।
MI इस सीजन प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई है। इससे पहले गुजरात, बेंगलुरु और पंजाब पहले ही क्वालिफाई कर चुके हैं।
IPL 2025 में 5 टीमें प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं, वहीं 3 फ्रेंचाइज़ी पहले ही प्लेऑफ में स्थान पक्का कर चुकी हैं। चौथे स्थान के लिए अब मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज मुकाबला खेला जाना है, दोनों टीमें इस जगह की प्रबल दावेदार हैं।