Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मुलायम नहीं पड़े मुलायम, अब समाजवादी पार्टी का क्या होगा ?

मुलायम नहीं पड़े मुलायम, अब समाजवादी पार्टी का क्या होगा ?

उत्तरप्रदेश के सबसे बड़े सियासी परिवार समाजवादी पार्टी में पिता मुलायम और बेटे अखिलेश के बीच शह और मात का खेल जारी है. आज अब तक के सबसे बड़े पॉलिटिकल फैमिली ड्रामे में मुलायम और अखिलेश एक बार फिर समझौते की टेबल पर आमने सामने बैठे.

Jawab Toh Dena Hoga, Sushant Sinha, Samajwadi Party, Akhilesh Yadav, Mulayam Singh Yadav
inkhbar News
  • Last Updated: January 3, 2017 17:24:19 IST
नई दिल्ली: उत्तरप्रदेश के सबसे बड़े सियासी परिवार समाजवादी पार्टी में पिता मुलायम और बेटे अखिलेश के बीच शह और मात का खेल जारी है. आज अब तक के सबसे बड़े पॉलिटिकल फैमिली ड्रामे में मुलायम और अखिलेश एक बार फिर समझौते की टेबल पर आमने सामने बैठे. लेकिन नतीजा वही ढाक के तीन पात यानि समझौता नहीं हुआ. 
 
हांलाकि इससे पहले बाप बेटे के बीच ताकत का परीक्षण भी हो चुका है. ये साबित भी हो गया है कि आज की तारीख में परिवार में सबसे ताकतवर नेता अखिलेश यादव हैं. अखिलेश जिधर चाहेंगे यूपी में सियासत का उंट उसी करवट बैठेगा. लेकिन मुलायम और मुलायम के खेमें में खड़े लोग नहीं चाह रहे थे कि इतनी आसानी से समाजवादी पार्टी अखिलेश के हाथों की कठपुतली बन जाए. लिहाजा समझौते की कोशिशें तेज हुई. 
 
सुबह से ही मुलायम अखिलेश की मीटिंग पर सबकी नजर थी. पलड़ा अखिलेश का ही भारी रहा. अखिलेश मुलायम और शिवपाल के बीच मैराथन मीटिंग खत्म हुई तो साफ़ हो गया कि मुलायम भी मुलायम पड़ने को तैयार नहीं है और टीपू यानि अखिलेश भी सुल्तान बने बिना मानने वाले नहीं हैं. 
 
जवाब तो देना होगा में आज सवाल ये है कि समझौते की सारी कोशिशें खत्म होने के बाद अब समाजवादी पार्टी का भविष्य क्या होने जा रहा है? वीडियो में देखें पूरा शो-

Tags