Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पंजाब में अकाली-कांग्रेस के बीच सत्ता बंटने के इतिहास को बदल देंगे केजरीवाल

पंजाब में अकाली-कांग्रेस के बीच सत्ता बंटने के इतिहास को बदल देंगे केजरीवाल

जवाब तो देना होगा में आज वो सवाल जिसका जवाब हर पांच साल में राजनीतिक पार्टियों को लेने के लिए वोटर के पास जाना होता है. यानि क्या आप मुझे चुनेंगे ? पांच राज्यों में चुनाव की तारीख़ों का ऐलान हो गया है और आज हम सबसे पहले बात पंजाब की करने जा रहे हैं.

Punjab election, Punjab Assembly election 2017, Punjab, election commission, AAP, BJP, Arvind Kejriwal, SAD, congress, Punjab Government
inkhbar News
  • Last Updated: January 4, 2017 16:13:33 IST
नई दिल्ली: जवाब तो देना होगा में आज वो सवाल जिसका जवाब हर पांच साल में राजनीतिक पार्टियों को लेने के लिए वोटर के पास जाना होता है. यानि क्या आप मुझे चुनेंगे ? पांच राज्यों में चुनाव की तारीख़ों का ऐलान हो गया है और आज हम सबसे पहले बात पंजाब की करने जा रहे हैं.
 
पंजाब की बात इसलिए क्योंकि ये पंजाब के इतिहास का सबसे दिलचस्प मुकाबला होने जा रहा है. सत्ता कांग्रेस के हाथ से बीजेपी-अकाली दल के गठबंधन में जाते रहने का इतिहास क्या केजरीवाल के चुनावी दंगल में उतरने से बदलने जा रहा है. क्या केजरीवाल की आम आदमी पार्टी पंजाब के चुनाव को त्रिकोणीय बनाने जा रही है या फिर केजरीवाल की मौजूदगी का फायदा बीजेपी-अकाली को होने जा रहा है. 
 
पंजाब विधानसभा चुनाव – 2012 
अकाली और बीजेपी – 68 
कांग्रेस – 46 
अन्य- 3
कुल सीट- 117
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags