Inkhabar

12वीं पास को मिलेगी सरकारी नौकरी, इन पदों के लिए जल्दी करें आवेदन

देहरादून :  12वीं पास करने के बाद सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बहुत काम की खबर है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने विभिन्न विभागों में 751 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन प्रक्रिया 11 अक्टूबर से शुरू होकर 1 नवंबर 2024 तक चलेगी। अभ्यर्थी […]

UKSSSC
inkhbar News
  • Last Updated: October 7, 2024 18:39:46 IST

देहरादून :  12वीं पास करने के बाद सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बहुत काम की खबर है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने विभिन्न विभागों में 751 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन प्रक्रिया 11 अक्टूबर से शुरू होकर 1 नवंबर 2024 तक चलेगी। अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर निर्धारित तिथि से इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के बाद पंजीकृत अभ्यर्थी 5 नवंबर से 8 नवंबर तक अपने आवेदन पत्र में सुधार भी कर सकते हैं।

किन पदों पर होगी भर्ती

डाटा एंट्री ऑपरेटर- 3
कंप्यूटर असिस्टेंट-कम-रिसेप्शनिस्ट- 3
जूनियर असिस्टेंट- 465
रिसेप्शनिस्ट- 5
हाउसिंग इंस्पेक्टर- 1
मेट (सिंचाई विभाग)- 268
सुपरवाइजर- 6

आवेदन के लिए योग्यताएं

इन विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का 12वीं पास होना अनिवार्य है। अलग-अलग पदों के लिए आयु सीमा अलग-अलग निर्धारित की गई है। योग्यता और आयु सीमा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप जारी किया गया भर्ती नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।

आवेदन फीस

जूनियर असिस्टेंट के लिए प्रत्येक श्रेणी के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क है। एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस और दिव्यांग (पीडब्ल्यूडी) आवेदकों को 150 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि अनारक्षित और उत्तराखंड ओबीसी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 300 रुपये का भुगतान करना होगा।

चयन प्रक्रिया

इन विभिन्न पदों के लिए चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा आदि के माध्यम से पूरी की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए सभी पंजीकृत अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें :-