Inkhabar

UPSC की परीक्षा देने जा रहे हैं तो इस खबर पर दें ध्यान, वर्ना पछताएंगे

संघ लोक सेवा आयोग यानि यूपीएससी ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2017 को अगस्त की जगह जून महीने में कराने का फैसला किया है. करीब तीन साल के अंतराल के बाद यूपीएससी जून में ही सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित करेगा. इससे पहले साल 2014, 2015 और 2016 में प्रारंभिक परीक्षा अगस्त महीने में आयोजित की गई थी.

Civil Services Exam, Preliminary Examination, Civil Services, UPSC, IAS, IFS, IPS
inkhbar News
  • Last Updated: October 28, 2016 09:22:18 IST
नई दिल्ली. संघ लोक सेवा आयोग यानि यूपीएससी ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2017 को अगस्त की जगह जून महीने में कराने का फैसला किया है. करीब तीन साल के अंतराल के बाद यूपीएससी जून में ही सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित करेगा. इससे पहले साल 2014, 2015 और 2016 में प्रारंभिक परीक्षा अगस्त महीने में आयोजित की गई थी. अब यह प्रारंभिक परीक्षा 2017 में जून महीने में ली जाएगी.
 
बता दें कि यूपीएससी भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस), भारतीय विदेश सेवा (आइएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस) सहित अन्य शीर्ष सेवाओं के लिए तीन चरणों (प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार) में सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करता है. हर साल देश भर के लाखों परीक्षार्थी इसमें शामिल होते हैं. 
 
यूपीएससी के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार सिविल सेवा परीक्षा की प्रारंभिक परीक्षा में ये परिवर्तन परीक्षा की पूरी प्रक्रिया को समय पर संपन्न करने के मकसद से किया गया है. 

Tags