Inkhabar

नोएडा मेट्रो में विभिन्न पदों पर निकली 645 वैकेंसी, सैलरी 26-46 हजार

सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए नोएडा मेट्रो में बंपर वैकेंसी निकली है. इच्छुक उम्मीदवार 15 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं. सैलरी 26 हजार से लेकर 46 हजार तक होगी.

Job, Government Job, Job In DMRC, Delhi metro job, Accounat, Assistant, B.COM, BA, BE/BTECH, BSC, DIPLOMA, ITI, Stenographer
inkhbar News
  • Last Updated: November 7, 2016 09:00:42 IST
नोएडा. सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए नोएडा मेट्रो में बंपर वैकेंसी निकली है. इच्छुक उम्मीदवार 15 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं. सैलरी 26 हजार से लेकर 46 हजार तक होगी.
 
इन पदों पर हैं वैकेंसी- मैनेजर, स्टेशन कंट्रोलर, कस्टमर रिलेशन असिस्टेंट, ऑफिस असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर और मेंटेनर
योग्यता
मैनेजर- 160 पद
इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रोनिक्स में डिप्लोमा या बीएससी (फिजिक्स/कैमिस्ट्री/मैथ)
स्टेशन कंट्रोलर- 194 पद
इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रोनिक्स/इलेक्ट्रोमनक्स एंड कम्यूनिकेशन/मैकेनिकल/सिविल या समकक्ष में डिप्लोमा
कस्टरमर रिलेशन असिसटेंट- 65 पद
किसी भी विषय से डिग्री
अकाउंट असिसटेंट- 88 पद
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बी कॉम
ऑफिस असिसटेंट- 6 पद
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीए/बी कॉम/बीएससी
स्टेनोग्राफर- 1 पद
किसी भी विषय से डिग्री और साथ में 1 साल ऑफिस मैनेजमेंट का अनुभव. अंग्रेजी में टाइपिंग स्पीड 80 शब्द प्रति मिनट
मेंटेनर- 311 पद
संबंधित क्षेत्र में मान्यता प्राप्त संस्थान से ITI
 

Tags