Inkhabar

IIT रुड़की में निकली वैकेंसी, 28 नवंबर तक करें आवेदन

आईआईटी में काम करने के इच्छुक लोगों के IIT रुड़की ने आवेदन आमंत्रित किए हैं. IIT रुड़की में निकली इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवार 28 नवंबर से तक आवेदन कर सकते हैं.

Vacancy, iit, roorke, IIT roorke, jobs, Indian Institutes of Technology
inkhbar News
  • Last Updated: November 8, 2016 09:51:56 IST
रुड़की. आईआईटी में काम करने के इच्छुक लोगों के IIT रुड़की ने आवेदन आमंत्रित किए हैं. IIT रुड़की में निकली इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवार 28 नवंबर से तक आवेदन कर सकते हैं. 
 
कुल पद:
46
 
पद का नाम:
जूनियर एसिसटेंट-31 पद
जूनियर टेक्निकल सुप्रीटेंडेंट-15 पद
 
योग्यता:
जूनियर एसिसटेंट के पद के लिए मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से बैचलर डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा कंप्‍यूटर ऑफिस एप्लिकेशन की जानकारी होनी चाहिए.
जूनियर टेक्निकल सुप्रीटेंडेंट के पद के लिए एमएससी/बीई/बीटेक/बीएससी/एमसीए होना चाहिए.
 
उम्र:
जूनियर एसिसटेंट के पद के लिए 18-27 साल के बीच उम्र होनी चाहिए.
जूनियर टेक्निकल सुप्रीटेंडेंट के पद के लिए 18-32 साल के बीच उम्र होनी चाहिए.
 
चयन प्रक्रिया: 
स्‍क्रीनिंग टेस्‍ट, स्किल टेस्‍ट और टाइपिंग टेस्‍ट के आधार पर चयन किया जाएगा.
 
तारीख: 
28/11/2016 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन का प्रिंटआउट जमा करने की अंतिम तारीख 5 दिसंबर है.
 
ज्यादा जानकारी के लिए www.iitr.ac.in पर क्लिक करें. 

Tags