Inkhabar

यहां निकली है पीसीएस के पदों पर 1343 वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 1343 पदों पर आवेदन मांगे हैं. इन पदों में मेडिकल ऑफिसर, डेंटल सर्जन पदों के साथ-साथ कई पद शामिल हैं. अगर इस भर्ती के इच्छुक हैं तो जल्द करें आवेदन...

UPPSC, 1343 Vacancy, PCS, Dental, medical Officer, UP, Lucknow Job News, India news
inkhbar News
  • Last Updated: November 8, 2016 11:04:43 IST
लखनऊ. अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 1343 पदों पर आवेदन मांगे हैं. इन पदों में मेडिकल ऑफिसर, डेंटल सर्जन पदों के साथ-साथ कई पद शामिल हैं. अगर इस भर्ती के इच्छुक हैं तो जल्द करें आवेदन… 
 
पद का नाम- मेडिकल ऑफिसर (यूनानी)
पदों की संख्या- 58 पद
पे स्केल– 1560-39100
 
पद का नाम– एलोपेथिक मेडिकल ऑफिसर (ग्रेड-1)
पदों की संख्या- 924
पे स्केल- 15600-39100
 
पद का नाम- डेंटल सर्जन
पदों की संख्या- 33 पद
पे स्केल- 15600-39100
 
 
योग्यता- इन पदों के अलग-अलग काम के अनुसार योग्यता भी तय की गई है. लेकिन किसी भी पद के लिए सिर्फ मेडिकल के स्टूडेंट ही आवेदन कर सकते हैं.
 
आयु सीमा- अलग-अलग पदों के लिए अलग उम्र तय की गई है. उत्तर प्रदेश के रहने वाले एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के लोगों के लिए 5 साल की छूट दी गई है. मेडिकल ऑफिसर के लिए 21 से 40 साल, डेंटल सर्जन के लिए 22 से 40 साल तक के लाग अप्लाई कर सकते हैं. 
 
आवेदन फीस- जनरल वर्ग और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार को 105 रुपए और एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को 65 रुपए की फीस का भुगतान एसबीआई या पीएनबी से ई-चालान के माध्यम से करना होगा. 
 
ऐसे करें अप्लाई- इसके लिए आप उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद उस फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर भी आयोग के ऑफिस में भेजना होगा.
 
अंतिम तिथि
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 7 दिसंबर 2016 है.
 

Tags