Inkhabar

कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण ने इन पदों के लिए निकाली वैकेंसी

   बेंगलुरु: कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण ने पंचायत विकास अधिकारी और ग्राम पंचायत सचिव के पदों पर रिक्तियां निकाली हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 15 अक्टुबर 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.  संस्था का नाम- कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण पद का नाम- पंचायत विकास अधिकारी-815                     ग्राम पंचायत सचिव-809 […]

Karnataka Examination Authority, invites application, Gram Panchayat Secratory, Panchayat Development Officer,Vacancies,
inkhbar News
  • Last Updated: November 11, 2016 09:46:38 IST
 
 बेंगलुरु: कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण ने पंचायत विकास अधिकारी और ग्राम पंचायत सचिव के पदों पर रिक्तियां निकाली हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 15 अक्टुबर 2016 तक आवेदन कर सकते हैं. 
संस्था का नाम- कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण
पद का नाम- पंचायत विकास अधिकारी-815
                    ग्राम पंचायत सचिव-809
कुल पदों की संख्या-1624
आवश्यक योग्यता- उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविघालय से स्नातक होना चाहिए.
उम्र- 18-35 साल
सैलरी –20000-36000 (पंचायत विकास अधिकारी)
            14550-26700 (ग्राम पंचायत सचिव)
चयन प्रक्रिया- चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा
अंतिम तिथि- 15-10-2016
 आवेदक कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट (kea.kar.nic.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

Tags