Inkhabar

बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जानिए सभी महत्वपूर्ण तारीखें

अगर आप बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो योग्य उम्मीदवार के लिए सुनहरा मौका है. इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन ने बैंकों में कई पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. जिसके तहत स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद पर लोगों की नियुक्ति किया जाएगा. इन पदों के लिए सभी को लिखित परीक्षा अगले साल जनवरी में देनी होगी. अगर आप इस भर्ती के ईच्छुक हैं तो तुरंत आवेदन करें.

Bank Jobs, IBPS, Important dates, written exam, India, Jobs News, India news
inkhbar News
  • Last Updated: November 11, 2016 11:20:53 IST
नई दिल्ली- अगर आप बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो योग्य उम्मीदवार के लिए सुनहरा मौका है. इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन ने बैंकों में कई पदों के लिए आवेदन मांगे हैं.  जिसके तहत स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद पर लोगों की नियुक्ति किया जाएगा. इन पदों के लिए सभी को लिखित परीक्षा अगले साल जनवरी में देनी होगी. अगर आप इस भर्ती के ईच्छुक हैं तो तुरंत आवेदन करें.
 
पदों की संख्या- 4122 पद
 
पद का नाम- स्पेशलिस्ट ऑफिसर- आईटी ऑफिसर (स्केल-1) के 335 पद, एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर (स्केल-1) के 2580 पद, राजभाषा अधिकारी (स्केल-1) के 65 पद, लॉ ऑफिसर (स्केल-1) के 115 पद, एचआर ऑफिसर (स्केल-1), (स्केल-1) के 81 पद, मार्केटिंग ऑफिसर के 447 पद.
 
कैसे करें आवेदन-  ज्यादा जानकारी के लिए आप बैंक की ऑफिशियल साइ www.ibps.in  पर जाकर देख सकते हैं.
 
योग्यता-अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता तय की गई है. 
 
आयु सीमा- 20-30 वर्ष. इसके अलावा आरक्षण के आधार पर कुछ वर्ग को छूट भी दी गई है. इसमें एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवार को 5 साल, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल और दिव्यांग उम्मीदवार को 10 साल की छूट दी गई है.
 
आवेदन फीस- 600 रुपये फीस का भुगतान करना होगा और एससी,एसटी, दिव्यांग उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस का भुगतान इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट-क्रेडिट कार्ड, मोबाइल वैलेट के द्वारा दे सकते हैं.
 
महत्वपूर्ण तारीख-
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत 16 नवंबर 2016 है  और अंतिम तिथि 2 दिसंबर 2016 है. इसके अलावा आप आवेदन फीस 16 नवंबर से 2 दिसंबर 2016 तक जमा कर सकते है. ऑनलाइन परीक्षा 28 और 29 जनवरी 2017 को होगी.

Tags