Inkhabar

यहां निकली हैं 1223 पदों पर नौकरी, सैलरी 39000 रुपए, जल्द करें आवेदन

अगर आप तमिलनाडु में सरकारी नौकर करने के ईच्छुक हैं तो आपके लिए बहुत अच्छा अवसर है. तमिलनाडु मेडिकल सेवा भर्ती बोर्ड ने 1223 पदों के लिए आवेदन जारी किया है. इसके लिए सभी की भर्ती टेंप्रेरी बेस पर की जाएगी. इसमें असिस्टेंट सर्जन (जनरल) के पद शामिल हैं. अगर आपके पास भी एमबीबीएस की डिग्री है और आप इस भर्ती में इच्छुक हैं तो तुरंत करें आवेदन. इससे जुड़ी जानकारी इस प्रकार है.

1223 Vancany, MBBS,Tamilnadu medical service requirement board,  Assistant surgeon, Jobs news, India newws
inkhbar News
  • Last Updated: November 11, 2016 11:58:31 IST
चेन्नई- अगर आप तमिलनाडु में सरकारी नौकर करने के ईच्छुक हैं तो आपके लिए बहुत अच्छा अवसर है. तमिलनाडु मेडिकल सेवा भर्ती बोर्ड ने 1223 पदों के लिए आवेदन जारी किया है. इसके लिए सभी की भर्ती टेंप्रेरी बेस पर की जाएगी. इसमें असिस्टेंट सर्जन (जनरल) के पद शामिल हैं. अगर आपके पास भी एमबीबीएस की डिग्री है और आप इस भर्ती में इच्छुक हैं तो तुरंत करें आवेदन. इससे जुड़ी जानकारी इस प्रकार है.
 
पद का नाम– असिस्टेंट सर्जन (जनरल)
 
पे स्केल- 15600-39100 रुपए
 
पदों की संख्या– 1223 
 
योग्यता– इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त संस्थान की एमबीबीएस डिग्री और रजिस्टर्ड होना आवश्यक है.
 
आयु सीमा- जनरल वर्ग के लोगों के लिए 18-35 साल तक के दिव्यांग और एससी, एसटी एससीए, बीसीएम, एमबीसी वर्ग के उम्मीदवार 18-57 साल तक आवेदन कर सकते हैं.
 
कैसे करे आवेदन- इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए तमिलनाडु मेडिकल सेवा भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.mrb.tn.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी ले सकते हैं.
 
अंतिम तिथि- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2016 है.
 
परीक्षा की तिथि- 22 जनवरी 2016 
 
परीक्षा का समय– सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक

Tags