Inkhabar

10 वीं पास हैं तो रेलवे में करें आवेदन, 204 पद खाली

पश्चिम मध्य रेलवे यानी West Central Railway ने अप्रेन्टिस के 204 रिक्त पदों पर नोटिफिकेशन जारी किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 9 दिसम्बर तक आवेदन कर सकते हैं.

Recruitment, West Central Railway, WCR, jobs, Vacancy, railway, Railway jobs, vacancy in railway, jobs in railway
inkhbar News
  • Last Updated: November 15, 2016 10:10:08 IST
नई दिल्ली. पश्चिम मध्य रेलवे यानी West Central Railway ने अप्रेन्टिस के 204 रिक्त पदों पर नोटिफिकेशन जारी किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 9 दिसम्बर तक आवेदन कर सकते हैं.
 
कुल पद:
204
 
पद का नाम:
कोटा के लिए पदों का विवरण
इलेक्ट्रीशियन- 51 पद
फिटर (मैकेनिक)- 10 पद
वेल्डर- 1पद
जनरल पेंटर- 2 पद
मेसन- 3 पद
कारपेंटर -1 पद
 
तुगलकाबाद के लिए पदों का विवरण
इलेक्ट्रीशियन- 38 पद
फिटर – 27 पद
वेल्डर- 12 पद
जनरल पेंटर- 5 पद
अन्य- 54
 
उम्र:
न्यूनतम 15 साल और अधिकतम 24 साल.
 
योग्यता:
मान्यता प्राप्त बोर्ड/ यूनिवर्सिटी/संस्थान से 10वीं/ 12वीं/ ITI पास होना हो.
 
चयन प्रक्रिया: 
चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.
 
अंतिम तारीख:
09/12/2016
 
ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tags