Inkhabar

खुशखबरी : सरकारी स्कूलों में होगी 14 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती

बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में 14,165 सहायक अध्यापकों की भर्ती की तैयारी है. इनमें से चार हजार पदों पर उर्दू के शिक्षकों की भर्ती होगी. 10,165 पद टीईटी पास, बीटीसी या समकक्ष डिग्रीधारियों के लिए प्रस्तावित हैं.

Uttar Pradesh, Teachers Recruitment, Teachers Jobs, BTC Vacancy, Primary Teachers Recruitment, 14165 Teachers, Prathmik Vidyalaya, Primary School Trecruitments,  Sahayak Adhyapak Bharti
inkhbar News
  • Last Updated: November 19, 2016 07:53:54 IST
इलाहाबाद. बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में 14,165 सहायक अध्यापकों की भर्ती की तैयारी है. इनमें से चार हजार पदों पर उर्दू के शिक्षकों की भर्ती होगी. 10,165 पद टीईटी पास, बीटीसी या समकक्ष डिग्रीधारियों के लिए प्रस्तावित हैं. बेसिक शिक्षा परिषद के संयुक्त सचिव अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि भर्ती से संबंधित प्रस्ताव शासन को भेज दिया है, जहां से हरी झंडी मिलने के बाद प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. 
 
बता दें कि प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों के कुल 3,14,131 पद हैं, जबकि 47 जिलों में सहायक अध्यापकों के पद खाली हैं. इन जिलों में शिक्षकों के 2,04,222 पदों में से 18,273 पद खाली चल रहे हैं. 
 
बीटीसी 2013 बैच के अभ्यर्थी 30 हजार पदों पर भर्ती की मांग कर रहे हैं. बेसिक शिक्षा परिषद ने सरकार को जो प्रस्ताव भेजा है उसमें सबसे अधिक 1300 पद सीतापुर और 1000 बलिया में खाली हैं. इलाहाबाद मंडल के प्रतापगढ़ में 500, फतेहपुर में 350 और कौशांबी में 150 पद है. हाथरस में 600, महराजगंज में 500, गोंडा में 700 और रामपुर में 600 पदों पर भर्ती होनी है.
 
 
 
 
 

Tags