Inkhabar

नर्स की भर्ती के लिए 221 पद खाली, जल्द करें आवेदन

गुजरात पंचायक सर्विस सेलेक्‍शन बोर्ड यानी GPSSB में स्‍टाफ नर्स के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों पर चयन होने वाले उम्मीदवारों की पोस्ट अहमदाबाद के लिए होगी.

Vacancy, Gujarat Panchayat Service Selection Board, GPSSB, Ahmedabad, staff nurse, jobs, Gujarat, nurse jobs
inkhbar News
  • Last Updated: November 21, 2016 06:38:09 IST
अहमदाबाद. गुजरात पंचायक सर्विस सेलेक्‍शन बोर्ड यानी GPSSB में स्‍टाफ नर्स के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों पर चयन होने वाले उम्मीदवारों की पोस्ट अहमदाबाद के लिए होगी.
 
कुल पद:
221
 
पद का नाम:
स्‍टाफ नर्स
 
योग्‍यता:
मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से जनरल नर्सिंग या मिडवाइफ्री में डिप्‍लोमा. साथ ही गुजरात नर्सिंग काउंसिल में रजिस्‍टर भी होना चाहिए.
 
उम्र: 
40 साल ज्यादा उम्र ना हो.
 
वेतन: 
13500 रुपये प्रति माह.
 
ऐसे करें आवेदन:
आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करें. 
 
अंतिम तारीख:
30/11/2016

Tags