Inkhabar

BSNL में नौकरी पाने का अच्छा मौका, सैलरी 80 हजार

नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए बीएसएनएल (भारतीय संचार निगम लिमिटेड) नई दिल्ली ने मैनेजर पद 18 वैकेंसी निकाली है. आवेदन की अंतिम तारीख 30 नवंबर है. जल्द करें आवेदन..

bsnl, job in BSNL, 80 thousand rupees, salary, New Delhi BSNL, Jobs news, india news
inkhbar News
  • Last Updated: November 23, 2016 06:25:17 IST
नई दिल्ली: नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए  बीएसएनएल (भारतीय संचार निगम लिमिटेड) नई दिल्ली ने मैनेजर पद 18 वैकेंसी निकाली है. आवेदन की अंतिम तारीख 30 नवंबर है. जल्द करें आवेदन..
 
पदों की संख्या- 18
पद का नाम- सीनियर जनरल मैनेजर / जनरल मैनेजर (SAG) (टेलीकॉम फाइनेंस).
पे स्केल- 62,000-80,000 रुपए
 
योग्यता– इस भर्ती में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार के पास अकाउंट सर्विस और ऑर्गनाइज्ड फाइनेंस से जुड़ी डिग्री होनी चाहिए.  और वे रेगुलर बेसिस पर SAG पद पर हों औऱ NFU पद पर हों.
आयु सीमा- अधिकतम 56 साल है.
 
चयन प्रक्रिया- इस भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा देनी होगी उसके बाद पर्सनल इंटरव्यू के आधार चयन किया जाएगा.
 
अंतिम तिथि– इस भर्ती के लिए आप 30 नवंबर 2016 तक कर सकते हैं.
 
कैसे करें अप्लाई– कैंडिडेट अपने आवेदन और उससे संबधित डॉक्यूमेंट्स नीचे दिए गए पते पर भेजें.
Deputy General Manager (SEA), Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL), SEA Section Corporate Office, 7th Floor, Bharat Sanchar Bhawan, Janpath, New Delhi – 110001′.

Tags