Inkhabar

AIIMS में नौकरी करना चाहते हैं तो 10 दिसंबर के पहले करें आवेदन

अगर आप ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) में जॉब करना चाहते हैं तो, नई दिल्ली एम्स में ने 207 जूनियर रेजिडेंट के लिए आवेदन जारी किया है. इस पद के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 10 दिसंबर है.

vacancies in AIIMS, AIIMS New delhi, MBBS, junior resident, Jobs News, India news
inkhbar News
  • Last Updated: November 24, 2016 07:44:39 IST
नई दिल्ली. अगर आप ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) में जॉब करना चाहते हैं तो, नई दिल्ली एम्स में  ने 207 जूनियर रेजिडेंट के लिए आवेदन जारी किया है. इस पद के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 10 दिसंबर है.
 
पदों की संख्या-207
 
पदों के नाम- यहां पर भर्ती के लिए ब्लड बैंक, कार्डियोलॉजी, एमेरजेंसी मेडिसिन, न्यफेरोलॉजी, न्यूरोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स, डर्मेटोलॉजी, न्यूरोलॉजी समेत कई पदों पर आवेदन स्वीकार किया है.
 
योग्यता– इसके लिए उम्मीवार को MBBS/BDS की डिग्री होनी जरुरी है और जो उसमें इंटर्नशिप भी कर चुके हों.
 
चयन प्रक्रिया– उम्मीवार को इंटरव्यू के आधार पर सेलेक्ट किया जाएगा.
 
ऐसे करें अप्लाई– आप एम्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर www.aiimsexams.org अधिक जानकारी ले सकते हैं.
 
अंतिम तिथि– 10 दिसंबर
 
काउंसलिंग की तारीख और समय- इस भर्ती के लिए आपको 27 दिसंबर को 9 बजे सुबह पहुंचना होगा.

Tags