Inkhabar

10वीं पास हैं तो बैंक में नौकरी करने का अच्छा मौका, जल्द करें आवेदन

बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो बैंक ऑफ बड़ौदा ने कई पदों के लिए नोटीफिकेशन जारी किया है. बैंक के जयपुर जोन ने 415 सफाईकर्मी कम पीओन के पद निकाले हैं. जिसमें से जयपुर लोकेशन के लिए 43 पद और लखनऊ लोकेशन के लिए 272 पद शामिल किए गए हैं. इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा देनी होगी और उसकी मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों को सेलेक्ट किया जाएगा.

Bank Jobs, BOB, Bank of Baroda, vacancy in bank, jaipur, Lucknow, Jobs news, . india news
inkhbar News
  • Last Updated: November 25, 2016 05:01:53 IST
 
नई दिल्ली: बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो बैंक ऑफ बड़ौदा ने कई पदों के लिए नोटीफिकेशन जारी किया है. बैंक के जयपुर जोन ने 415 सफाईकर्मी कम पीओन के पद निकाले हैं. जिसमें से जयपुर लोकेशन के लिए 43 पद और लखनऊ लोकेशन के लिए 272 पद शामिल किए गए हैं. इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा देनी होगी और उसकी मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों को सेलेक्ट किया जाएगा. 
 
पद का नाम– सफाईकर्मी कम पीओन
पदों की संख्या– 415 
ग्रेड पे- 18545 रुपए
 
योग्यता– इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवार को 10वीं पास होना जरुरी है. 
 
आयु सीमा- इस भर्ती के लिए 18-26 साल तक के उम्मीदवार भाग ले सकते हैं. इसके अलावा एससी-एसटी वर्ग को 5 साल, ओबीसी वर्ग को 3 साल और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 साल की छूट दी गई है. 
 
आवेदन फीस– इसके लिए उम्मीदवारों को आरक्षण के आधार पर फीस का भुगतान करना होगा. इसमें एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 100 रुपए और बाकी उम्मीदवारों को 400 रुपए फीस का भुगतान करना होगा. 
 
अंतिम तिथि– ऑनलाइन आवेदन करने अंतिम तिथि 13 दिसंबर 2016 है.

Tags