Inkhabar

इलाहाबाद हाईकोर्ट में निकली 343 वैकेंसी, 15 दिसंबर के पहले करें आवेदन

इलाहाबाद हाईकोर्ट में 343 रिव्यू ऑफिसर्स के लिए आवेदन जारी किया गया है. इस भर्ती के लिए कानून संबंधी और लॉ की पढ़ाई करनी जरुरी है. अगर आप इस भर्ती के इच्छुक और हैं तो जल्द करें आवेदन..

Allahabad High court, Vacancies, review officer, law, law Jobs, Jobs news, India news
inkhbar News
  • Last Updated: November 25, 2016 05:31:47 IST
लखनऊ: इलाहाबाद हाईकोर्ट में 343 रिव्यू ऑफिसर्स के लिए आवेदन जारी किया गया है. इस भर्ती के लिए कानून संबंधी और लॉ की पढ़ाई करनी जरुरी है. अगर आप इस भर्ती के इच्छुक और हैं तो जल्द करें आवेदन..
 
पद का नाम- रिव्यू ऑफिसर
पदों की संख्या– 343 पद
पे स्केल– 9300-34800 रुपए
 
योग्यता– इस भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास कानून में ग्रेजुएशन की डिग्री और मान्यता प्राप्त संस्थान से कम्प्यूर साइंस में डिप्लोमा होना अनिवार्य है. 
 
आयु सीमा– इस भर्ती के लिए 21-35 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.  इसके अलावा आरक्षण के तहत आयु सीमा में छूट दी गई है. 
 
चयन प्रक्रिया– भर्ती के लिए लिखित परीक्षा और कम्प्यूटर नॉलेज टेस्ट होगा. पहले लिखित परीक्षा फिर कम्प्यूट टेस्ट लिया जाएगा.
 
आवेदन फीस– इस भर्ती के लिए जनरल और ओबीसी वर्ग के लिए 750 रुपए और एसएसी, एसटी वर्ग के लिए 500 रुपए फीस का भुगतान करना होगा.
 
कैसे करें अप्लाई– ज्यादा जानकारी के लिए आप कोर्ट की वेबसाइट www.allahabadhighcourt.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
 
अंतिम तिथि– ऑनलाइन आवेदन के लिए अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2016 है.

Tags