Inkhabar

पुलिस में भर्ती पाने का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन

पुलिस में भर्ती पाने के इच्छुक उम्मीदवीरों के लिए पंजाब पुलिस ने आवेदन आमंत्रित किए हैं. इसके लिए मेल और फीमेल दोनों ही आवेदक आवेदन कर सकते हैं.

sub inspector, Punjab police, Job, Vacancy, Police Job, Punjab
inkhbar News
  • Last Updated: November 28, 2016 08:20:14 IST
चंडीगढ़: पुलिस में भर्ती पाने के इच्छुक उम्मीदवीरों के लिए पंजाब पुलिस ने आवेदन आमंत्रित किए हैं. इसके लिए मेल और फीमेल दोनों ही आवेदक आवेदन कर सकते हैं. 
 
कुल पद:
17 
 
पद का नाम:
सब इंस्पेक्टर (मेल)- 10 पद
सब इंस्पेक्टर (फीमेल)- 7 पद
 
योग्यता:
किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री.
 
उम्र:
न्यूनतम 18 साल अधिकतम 28 साल
 
चयन प्रक्रिया:
फिजिकल टेस्ट और स्पोर्ट्स ट्राइल के आधार पर चयन होगा.
 
महत्वपूर्ण तारीख: 
14 दिसंबर और 16 दिसंबर.
 
अधिक जानकारी आधिकारिक वेबसाइट www.punjabpolicerecruitment.in पर क्लिक करें.

Tags