Inkhabar

स्टेनोग्राफर और टाइपिस्ट के लिए यहां निकली है बंपर वैंकेंसी, सैलरी 26 हजार

अगर कर्नाटक में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो कर्नाटक लोक सेवा 526 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं, जिसमें स्टेनोग्राफर और टाइपिस्ट के पद शामिल है. इस भर्ती में आवेदन करने के लिए संबंधित डिप्लोमा होना जरूरी है. अगर आप इस भर्ती में इच्छुक हैं या इन पदों के लिए योग्य हैं तो आवेदन करें..

Recruitment, Karnatak public service commision, salary, 26 thousand, typist, stenographer, Jobs News, India news
inkhbar News
  • Last Updated: November 28, 2016 08:41:00 IST
बैंगलुरु: अगर कर्नाटक में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो कर्नाटक लोक सेवा 526 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं, जिसमें स्टेनोग्राफर और टाइपिस्ट के पद शामिल है. इस भर्ती में आवेदन करने के लिए संबंधित डिप्लोमा होना जरूरी है. अगर आप इस भर्ती में इच्छुक हैं या इन पदों के लिए योग्य हैं तो आवेदन करें.. 
 
पद का नाम- टाइपिस्ट
पदों की संख्या- 432 पद
पे स्केल- 14450-26700 रुपए
 
पद का नाम- स्टेनोग्राफर
पदों की संख्या- 94 पद
पे स्केल- 11600-21000 रुपए 
 
 
योग्यता- इस भर्ती में के लिए उम्मीदवार के पास इन पदों से संबंधित डिप्लोमा होना जरुरी है. इसके साथ ही टाइपिंक का अच्छा ज्ञान होना चाहिए. 
 
आयु सीमा- जनरल वर्ग के लिए 18 से 35 साल इसके साथ ही आरक्षण के आधार पर छूट भी दी जाएगी.
 
 
आवेदन फीस- जनरल वर्ग और 2ए, 2बी, 3ए और 3बी वर्ग के लिेए 300 रुपए जबकि एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को 25 रुपए का भुगतान करना होगा. 
 
कैसे करें अप्लाई- आवेदन करने के लिए केपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट www.kpsc.kar.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 
 
 
अंतिम तिथि- ऑनलाइन आवेदन करने अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2016 है. इसके अलावा फीस फीस जमा करने की आखिरी तारीख 16 दिसंबर है. 

Tags