Inkhabar

फ्री डेटा के बाद अब Jio दे रहा है नौकरी, 12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

रिलायंस जिओ ने अपने वेलकम ऑफर को लॉन्च करने के बाद से ग्राहकों को बड़े स्तर पर अपनी ओर आकर्षित किया है. रिलायंस जिओ के लिए युवाओं में एक अलग तरह का ही क्रेज देखा जा रहा है. फ्री डेटा के बाद अब युवा रिलायंस जिओ में नौकरी भी पा सकते हैं.

reliance jio, JIO 4G, jio, JIO Job, JIO vacancy, jobs in jio, 12th Pass Jobs tech news, gadget news, mobile news, india news
inkhbar News
  • Last Updated: November 28, 2016 09:57:01 IST
दिल्ली: रिलायंस जिओ ने अपने वेलकम ऑफर को लॉन्च करने के बाद से ग्राहकों को बड़े स्तर पर अपनी ओर आकर्षित किया है. रिलायंस जिओ के लिए युवाओं में एक अलग तरह का ही क्रेज देखा जा रहा है. फ्री डेटा के बाद अब युवा रिलायंस जिओ में नौकरी भी पा सकते हैं.
 
मांग में हुई बढ़ोतरी
हाई-स्पीड और सस्ते इंटरनेट के कारण बाजार में जिओ की मांग में बढ़ोतरी हुई है. इसके लिए कंपनी ने कई वैकेंसी भी निकाली है. इनमें छोटे शहरों से लेकर मेट्रो सिटी तक जिओ युवाओं को रोजगार प्रदान कर रहा है. 
 
जिओ युवाओं को सिम बेचने से लेकर कस्टमर सर्विस जैसी नौकरियां उपलब्ध करा रहा है. इसके अलावा सेल्स स्पेशलिस्ट, एचआर मैनेजर, एडमिन मैनेजर, इंजीनियरिंग और कस्टमर सर्विस जैसी नौकरियों भी जिओ दे रहा है. इन नौकरियों के लिए जिओ ने न्यूनतम योग्यवता सिर्फ 12वीं पास रखी है. 
 
बता दें कि रिलायंस जिओ के जॉब पोर्टल पर जाकर इन नौकरियों के बारे में ज्यादा जानकारी पाई जा सकती है. 

Tags