Inkhabar

बैंक में चाहिए नौकरी तो यही है सही मौका, 2 दिसंबर तक कर लें आवेदन

इंस्टियूट ऑफ बैकिंग पर्सनल सेलेक्शन विभिन्न बैंकों में स्पेशलिस्ट आॅफिसर के 4122 पदों पर भर्ती के लिए आॅनलाइन परीक्षा लेने जा रहा है. इसके लिए आॅनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं.

ibps, common written examination, ibps cwe, bank jobs, government jobs, jobs, sarkari naukari
inkhbar News
  • Last Updated: November 28, 2016 15:15:00 IST
नई दिल्ली : इंस्टियूट ऑफ बैकिंग पर्सनल सेलेक्शन (आईबीपीएस) विभिन्न बैंकों में स्पेशलिस्ट आॅफिसर के 4122 पदों पर भर्ती के लिए आॅनलाइन परीक्षा लेने जा रहा है. इसके लिए आॅनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं. ये पद स्केल-1 आॅफिसर के हैं. ये नियुक्तियां 20 अलग-अलग बैंकों में की जाएंगी. पदों और परीक्षा से जुड़ी अन्य जानकारियां इस प्रकार हैं: 
 
इन पदों पर होगी नियुक्त
आई.टी. आॅफिसर, एग्रीकल्चर फील्ड आॅफिसर, राजभाषा अधिकारी, लॉ आॅफिसर, एचआर/ पर्सनल आॅफिसर, मार्केटिंग आॅफिसर
 
योग्यता
सभी पदों के लिए उनके विषय के अनुसार अलग-अलग योग्यता तय की गई है. 
 
आयु सीमा
2 दिसंबर 2016 को अधिकतम न्यूनतम उम्र 20 साल और अधिकतम 30 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा एससी, एसटी को पांच साल और ओबीसी को तीन साल की छूट प्राप्त होगी. 
 
चयन प्र​क्रिया 
उम्मीदवारों का चयन कॉमन रिटन एग्जामिनेशन और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा. सीडब्ल्यूई की कट आॅफ लिस्ट नियुक्ति के विज्ञापन में दी गई है. 
 
आवेदन शुल्क 
अनारक्षित और ओबीसी अभ्यर्थियों को 600 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. एससी, एसटी और शारीरिक रूप से अशक्त उम्मीदवारों के लिए शुल्क 100 रुपये तय किया गया है. शुल्क का भुगतान आॅनलाइन माध्यम से करना होगा. 
 
आवेदन प्र​क्रिया 
उम्मीदवार आईबीपीएस की वेबसाइट(www.ibps.in)पर जाएं. यहां ‘सीडब्ल्यूई स्पेशलिस्ट आॅफिसर’ लिंक पर क्लिक करें. आगे परीक्षा से संबंधित विज्ञापन दिया गया है. यहीं पर आॅनलाइन आवेदन के ​लिए लिंक भी उपलब्ध है. इसके बाद वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करके मांगी गई जानकारियां दर्ज करें और आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें. 
 
अंतिम तिथियां
आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 2 दिसंबर 2012
शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 2 दिसंबर 2012

Tags