Inkhabar

टीचर बनने का सपना होगा पूरा, इस राज्य में हो रही बंपर भर्ती

अगर आप टीचर की नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है. झारखंड स्टाफ सलेक्शन कमीशन ने 513 पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेंड टीचर के पदों के आवेदन जारी किया है. सभी भर्ती विषय के अनुसार निकाली गईं हैं. अगर आपका टीचर बनने का सपना है तो योग्य और इच्छुक उम्मीवार जल्द करें आवेदन. भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है.

teaching Job, Jharkhand staff selection commission, Jobs news, India new, jharkhand
inkhbar News
  • Last Updated: December 1, 2016 06:58:16 IST
झारखंड: अगर आप टीचर की नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है. झारखंड स्टाफ सलेक्शन कमीशन ने 513 पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेंड टीचर के पदों के आवेदन जारी किया है.
 
सभी भर्ती विषय के अनुसार निकाली गईं हैं. अगर आपका टीचर बनने का सपना है तो योग्य और इच्छुक उम्मीवार जल्द करें आवेदन. भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है.
 
पद का नाम- पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेंड टीचर
पदों की संख्या- 513 पद  
केमेस्ट्री के लिए 171 पद
फिजिक्स के लिए 171
हिस्ट्री के 171 पद
पे स्केल- 9300-34800 रुपए
 
योग्यता- इस भर्ती में आवेदन करने के लिए केमेस्ट्री, फिजिक्स और हिस्ट्री में 50 फीसदी अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होना जरूरी है और इसके अलावा उम्मीदवार को बीएड किया हुआ होना आवश्यक है.
 
आयु सीमा- जनरल वर्ग के लिए 21-40 साल, ओबीसी और बीसी-2 वर्ग के किए 43 साल, और एससी-एसटी वर्ग के लिए 45 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
 
आवेदन फीस- जनरल और ओबीसी वर्ग के लोगों के लिए 500 रुपए और एससी-एसची वर्ग को 125 रुपए की फीस का भुगतान करना होगा. 
 
ऐसे करें अप्लाई- ज्यादा जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट www.jssc.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
 
अंतिम तिथि- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2016 है.

Tags