Inkhabar

8वीं, 10वीं पास लोगों के लिए नौकरी पाने का अच्छा मौका, सैलरी 20 हजार रुपए

अगर आप 8वीं और 12वीं पास हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो जवाहर लाल नेहरु नेशनल सोलर मिशन (जेएनएनएसएम) ने सूर्य मित्र और हेल्पर पदों के लिए 1665 भर्ती निकाली है.

JNNSM, JNNSM Vacancy, 12th Pass Jobs, 10th pass job, Jobs news, Delhi Job, India news
inkhbar News
  • Last Updated: December 1, 2016 07:34:54 IST
नई दिल्ली: अगर आप 8वीं और 12वीं पास हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो जवाहर लाल नेहरु नेशनल सोलर मिशन (जेएनएनएसएम) ने सूर्य मित्र और हेल्पर पदों के लिए 1665 भर्ती निकाली है.
 
ये भर्तियां उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के लिए कॉन्ट्रेक्चुअल आधार पर होंगी. इस भर्ती के इच्छुक हैं तो आखिरी तारीख के पहले करें आवेदन.. 
 
पद का नाम- हेल्पर
पदों की संख्या- 435 पद
पे स्केल- 5200-20200 रुपए
 
पद का नाम- सूर्य मित्र
पदों की संख्या- 1230
पे स्केल- 15000 रुपए
 
क्वालिफिकेशन- इस भर्ती के लिए पदों के अनुसार योग्यता तय की गई है. हेल्पर पद के लिए 8वीं पास और सूर्य मित्र के लिए 12वीं पास होना जरुरी है.
 
आयु सीमा- सूर्य मित्र पद के लिए 36 साल तक और हेल्पर के लिए उम्मीदवार की उम्र 40 साल तय की गई है. इसके अलावा ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल, एससी/एसटी को 5 साल और पीडब्ल्यूडी को 10 साल की छूट दी गई है.
 
आवेदन फीस– जनरल और ओबीसी वर्ग के लिए 350 और एससी, एसटी वर्ग को 240 रुपये फीस का भुगतान करना होगा. 
 
जॉब लोकेशन– इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों के दिल्ली में काम करना होगा.
 
ऐसे करें अप्लाई– इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट http://jnnsm.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
 
अंतिम तिथि– ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 दिसंबर 2016 है.

Tags