Inkhabar

IIT में प्लेसमेंट शुरु, कंपनियां छात्रों को दे रही हैं करोड़ो के पैकेज

देश के सभी आईआईटी में प्लेसमेंट शुरु हो गया है, कंपनियां छात्रों को कई बड़े ऑफर दे रही हैं. कानपुर आईआईटी के छात्रों के लिए पहला दिन बहुत अच्छा रहा. आईआईटी कानपुर में जापान और अमेरिका की दो कंपनियों ने दो स्टूडेंट्स को 2-2 करो़ड़ के पैकेज दिए हैं. ये दोनो स्टुडेंट्स कंप्युटर साइंस के हैं. यहां अभी तक करीब 100 स्टूडेंट्स को ऑफर लेटर मिल गए हैं.

Placement, IIT, Companies, Students, Package, Offer
inkhbar News
  • Last Updated: December 3, 2016 07:52:53 IST
नई दिल्ली. देश के सभी आईआईटी में प्लेसमेंट शुरु हो गया है, कंपनियां छात्रों को कई बड़े ऑफर दे रही हैं. कानपुर आईआईटी के छात्रों के लिए पहला दिन बहुत अच्छा रहा. आईआईटी कानपुर में जापान और अमेरिका की दो कंपनियों ने दो स्टूडेंट्स को क्रमश: 2-2 करो़ड़ के पैकेज दिए हैं. ये दोनो स्टुडेंट्स कंप्युटर साइंस के हैं. यहां अभी तक करीब 100 स्टूडेंट्स को ऑफर लेटर मिल गए हैं.
 
आईआईटी दिल्ली में सबसे ज्यादा सैलरी सैमसंग ने दिया. कंपनी ने एक छात्र को 78 लाख रुपए का पैकेज दिया है. सैमसंग ने दिल्ली, कानपुर और बॉम्बे आईआईटी से 10 छात्रों का चयन किया. आईआईटी दिल्ली में पार्थनॉन और टावर रिसर्च जैसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की कई कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आई थीं.
 
आईआईटी बीएचयू में गुरुवार ऑरेकल नाम की कंपनी ने एक छात्र को 1.2 करोड़ का जॉब ऑफर दिया. आईआईटी खड़गपुर में भी अभी तक 90 छात्रों को नौकरी मिल चुकी है. आईआईटी में इस साल ज्यादा कंपनियां प्लेसमेंट के लिए पहुंची हैं.  
 
 

Tags