Inkhabar
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • 10वीं पास लोगों के लिए सरकारी नौकरी, वाहन चालक और फायरमैन के पदों पर यहां हो रही अपार भर्ती

10वीं पास लोगों के लिए सरकारी नौकरी, वाहन चालक और फायरमैन के पदों पर यहां हो रही अपार भर्ती

महाराष्ट्र में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो ठाणे नगर निगम (टीएमसी) ने फायरमैन व अन्य 215 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन जारी किए हैं. इस पद के लिए उम्मीदवार 15 दिसंबर 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.

TMC, Maharashtra, government jobs, 10th pass job, Maharashtra, Jobs News, India news
inkhbar News
  • Last Updated: December 4, 2016 09:09:32 IST
मुंबई: महाराष्ट्र में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो ठाणे नगर निगम (टीएमसी) ने फायरमैन व अन्य 215 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन जारी किए हैं. इस पद के लिए उम्मीदवार 15 दिसंबर 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
 
पदों की संख्या– 215
 
पदों का विवरण
विधि अधिकारी (01), गार्डन इंस्पेक्टर (01), जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) (03), जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल) (02), जूनियर इंजीनियर (ऑटोमोबाइल) (01), कानूनी सहायक (07), विशेष शिक्षक (मानसिक रूप से मंद छात्रों के लिए) (07),  सब स्टेशन अधिकारी (योग्य) (09),  वायरमैन 75, फायरमैन 47,  वार्ड बॉय 44, लाइट चेकर (06)
 
योग्यता-  इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को 10वीं पास होना जरूरी है. इसके अलावा अगल-अलद पदों के आधार पर अलग-अलग योग्यता तय की गई है. ज्यादा जानकारी के लिए आप यहां क्लिक करें..
 
अंतिम तिथि– आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर है.
 
ऐसे करें आवेदन– इस भर्ती के लिए 15 दिसंबर 2016 तक आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन भेज सकते हैं.

Tags