Inkhabar
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • बिना इंटरव्यू के मिलेगी बैंक में नौकरी, 10वीं पास उम्मीदवार भी कर सकते हैं आवेदन

बिना इंटरव्यू के मिलेगी बैंक में नौकरी, 10वीं पास उम्मीदवार भी कर सकते हैं आवेदन

बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने रिक्त 1413 पदों पर आवेदन जारी किया है. इस भर्ती में कई जिलों में लोगों की भर्ती होनी है. इसलिए हर जिले के अनुसार ही आवेदन मांगे हैं. कुछ जिलो के लिए 16 दिसंबर यानि कल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कई जोन के लिए 27 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं.

Bank of Baroda, Recruitment, 10th pass, 10th pass job, Bank jobs, Jobs news, India news
inkhbar News
  • Last Updated: December 15, 2016 08:32:10 IST
नई दिल्ली: बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने रिक्त 1413 पदों पर आवेदन जारी किया है. इस भर्ती में कई जिलों में लोगों की भर्ती होनी है. इसलिए हर जिले के अनुसार ही आवेदन मांगे हैं. कुछ जिलो के लिए 16 दिसंबर यानि कल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कई जोन के लिए 27 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं. 
 
अगर आप भी इस भर्ती के लिए इच्छुक हैं तो आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती से जुड़ी जानकारी नीचे देख सकते हैं..
 
पद का नाम– सफाईकर्मी कम पीओन
पदों की संख्या- 1413 पद (कई जोन के लिए आवेदन हैं)
पे स्केल- 9560-18545 रुपए
 
योग्यता– इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को 10वीं पास होना जरुरी है. 
 
आयु सीमा- इस भर्ती के लिए 18 साल से 26 साल तक के उम्मीदवार भाग ले सकते हैं. इसके अलावा एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच साल, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 साल की छूट दी गई है.
 
जॉब लोकेशन– इस भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को उनके जोन के अनुसार भर्ती किया जाएगा.
 
चयन प्रक्रिया– लिखित परीक्षा
 
आवेदन फीस– इस भर्ती के लिए आवेदन की फीस में आरक्षण के आधार पर छूट दी गई है. एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 100 रुपए और बाकी उम्मीदवारों को 400 रुपए फीस का भुगतान करना होगा.
 
अंतिम तिथि- आवेदन करने अंतिम तिथि 16 दिसंबर 2016 है. 
 
इसके अलावा सभी जोन और पदों की संख्या और आवेदन करने की ज्यादा जानकारी आप बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं.

Tags