Inkhabar

यहां पर बिजली विभाग में निकली 710 वैकेंसी, आखिरी तारीख से पहले करें आवेदन

बिजली विभाग में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा अवसर है. झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड ने 710 पदों के लिए आवेदन जारी किया है. जिसमें एसबीओ, जूनियर लाइनमैन, असिस्टेंट ऑपरेटर और कई अन्य पद शामिल है. इस भर्ती के इच्छुक और योग्य हैं तो आखिरी तारीख से पहले आवेदन करें.

Recruitments In Jharkhand, Jharkhand Urja Vikash Nigam, 710 vacancy, Jobs News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: December 20, 2016 08:38:45 IST
नई दिल्ली: बिजली विभाग में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा अवसर है. झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड ने 710 पदों के लिए आवेदन जारी किया है. जिसमें एसबीओ, जूनियर लाइनमैन, असिस्टेंट ऑपरेटर और कई अन्य पद शामिल है. इस भर्ती के इच्छुक और योग्य हैं तो आखिरी तारीख से पहले आवेदन करें.
 
भर्ती से जुड़ी जानकारी नीचे दी गई है…
 
पद का नाम– जूनियर लाइनमैन
पदों की संख्या- 215 पद
सैलरी- 5200-20200 रुपए
 
पद का नाम– एसबीओ ग्रेड-2
पदों की संख्या- 228 पद
पे स्केल- 5200-20200 रुपए
 
 
योग्यता- इस भर्ती में  उनके काम के अनुसार योग्यता तय की गई है. जैसे असिस्टेंट ऑपरेटर और एसबीओ पद के लिए एक साल के अनुभव के साथ इलेक्ट्रीशियन में आईटीआई होना बहुत जरूरी है. 
 
उम्र सीमा– इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आरक्षण के आधार पर उम्र सीमा भी अलग-अलग तय की गई है. अनारक्षित वर्ग के 35 साल तक, बीसी वर्ग के 37 साल तक, बीसी वर्ग के 38 साल तक की महिला उम्मीदवार और एससी-एसटी वर्ग के 40 साल तक के पुरुष और महिला आवेदन कर सकते हैं.
 
चयन प्रक्रिया– कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट और इंटरव्यू 
 
ऐसे करें अप्लाई- वेबसाइट www.juvnl.org.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
 
अंतिम तिथि- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि  10 जनवरी 2016 है.

Tags