Inkhabar

इस राज्य में जल्द ही होगी 12000 से ज्यादा टीचर्स की भर्ती

अगर आप टीचर बनना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा अवसर है. उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड ने प्रदेश के प्राइमेरी स्कूलों में सहायक अध्यापकों के लिए 12460 पदों पर भर्ती के लिए घोषणा करने वाली है. यह घोषणा 21 से 22 दिसंबर के बीच की जा सकती है.

uttarpradesh education board, Teachers, 12000 teachers recruit, Teachers job, Jobs News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: December 21, 2016 08:10:39 IST
लखनऊ: अगर आप टीचर बनना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा अवसर है. उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड ने प्रदेश के प्राइमेरी स्कूलों में सहायक अध्यापकों के लिए 12460 पदों पर भर्ती के लिए घोषणा करने वाली है. यह घोषणा 21 से 22 दिसंबर के बीच की जा सकती है. खबरों के मुताबिक बोर्ड की ओर से आदेश जारी होने के बाद इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी.
 
पद का नाम– सहायक अध्यापक
पदों की संख्या- 12460
 
 
जरूरी तारीखें-
इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 28 दिसंबर से शुरू होंगे, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 9 जनवरी 2017 है, आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 11 जनवरी और चालान भरते की अंतिम तिथि 13 जनवरी है. इसके अलावा आवेदन में सुधार करने के लिए 17 से 19 जनवरी के बीच मौका दिया जाएगा.
 
आपको बता दें  कि हर राज्य में बोर्ड खुद का टीचर एलिजिबलिटी टेस्ट का आयोजन करवाता है. इस टेस्ट के जरिए टीचरों की भर्ती की जाएगी. इसके साथ ही टीचरों की भर्ती के नए नियमों के अनुसार टीचर भर्ती में भाग लेने के लिए यूपीटीईटी परीक्षा में पास होना जरुरी है.
 
 
इस परीक्षा में ज्यादातर लोग इसलिए बैठते हैं क्योंकि सरकारी स्कूल में क्लास 1 से 8 तक के लिए टीचर में भर्ती में के लिए यह परीक्षा पास करना आवश्यक है. क्लास 1 से 5 तक के टीचर बनने के लिए आवेदक को पेपर-1 और कक्षा 6 से 8वीं क्लास के टीचर बनने के इच्छुक आवेदक को पेपर-2 देना जरूरी होता है.
 
सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि इन पदों के लिए दो वर्षीय बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी उर्दू प्रवीणताधारी, डीएड विशेष शिक्षा, चार वर्षीय बीएलएड योग्यता वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.

Tags