Inkhabar

10वीं पास हैं तो यहां नौकरी करने का अच्छा मौका, 100 पद खाली

अगर आप 10वीं पास हैं तो आपके लिए हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड नौकरी में नौकरी करने का अच्छा मौका है. बोर्ड जूनियर हेल्पर के लिए 100 पदों आवेदन जारी किया है.

himachal pradesh electricity board ltd, Recruitment, Jobs In himachal, 10th pass job, Government job, Jobs News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: December 22, 2016 07:37:06 IST
शिमला: अगर आप 10वीं पास हैं तो आपके लिए हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड नौकरी  में नौकरी करने का अच्छा मौका है. बोर्ड  जूनियर हेल्पर के लिए 100 पदों आवेदन जारी किया है. यह भर्ती कॉन्ट्रेक्ट बेसिस पर की जाएगी.  अगर आप इस भर्ती के इच्छुक और योग्य हैं तो आखिरी तारीख से पहले आवेदन करें.
 
इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है.
 
पद का नाम– जूनियर हेल्पर (पॉवर हाऊस)
 
पदों की संख्या- 100 पद
 
सैलरी– 6200 रुपए
 
क्वालिफिकेशन- इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को 10वीं पास होना जरूरी है. इसके साथ ही यह भर्ती उन लोगों के लिए फायदेमंद होगी  जिन्होंने हरियाणा सरकार के मान्यता प्राप्त संस्थान से फिटर ट्रेड में आईटीआई कर चुके हो.
 
उम्र सीमा- भर्ती में आवेदन के लिए 18 से 30 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
 
आवेदन फीस- इस भर्ती में आवेदन करने के लिए जनरल वर्ग के लोगों को 100 रुपए और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 50 रुपए फीस का भुगतान करना होगा. 
 
चयन प्रक्रिया- दसवीं पास और आईटीआई में हासिल किए हुए नंबर और इंटरव्यू.
 
ऐसे करें अप्लाई- आवेदन करने के लिए ऑफलाइन अप्लाई करें. इसके लिए उम्मीदवार को आवेदन फॉर्म को भरकर, सभी डॉक्यूमेन्ट्स को सेल्फ अटेस्ट करके दिए गए पते पर भेजें.  इसके लिए हिमाचल प्रदेश के अलग अलग जोन बनाए गए हैं, अधिक जानकारी आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं. 
 
अंतिम तिथि-ऑफलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 जनवरी 2017 है.

Tags