Inkhabar

एनएलसी में 100 पदों पर सरकारी नौकरी का मौका, सैलरी होगी 46000 रुपये

एनएलसी इंडिया लिमिटेड ने ग्रेजुएट एग्जिक्यूटिव ट्रेनी के 100 पदों पर नियुक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. ये नियुक्तियां इंजीनियरिंग के अलग-अलग विषयों में की जाएंगी.

nlc india limited, jobs, government jobs, sarkari naukari, government vacancies, graduate executive trainee, gate 2017
inkhbar News
  • Last Updated: December 25, 2016 14:46:36 IST
नई दिल्ली : एनएलसी इंडिया लिमिटेड ने ग्रेजुएट एग्जिक्यूटिव ट्रेनी के 100 पदों पर नियुक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. ये नियुक्तियां इंजीनियरिंग के अलग-अलग विषयों में की जाएंगी. इनके लिए आॅनलाइन आवेदन मंगाया गया है. पद और आवेदन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां इस प्रकार हैं: 
 
पदनाम
ग्रेजुएट एग्जिक्यूटिव ट्रेनी
नियुक्ति के विषय: मेकेनिकल, इलेक्ट्रीकल(ईईई), इलेक्ट्रीकल(ईसीई), सिविल, कंट्रोल एंड इंस्ट्रूमेंटेशन, माइनिंग और कंप्यूटर
 
योग्यता 
पद संबंधी विषय में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ इंजीनियरिंग डिग्री या समकक्ष योग्यता हो. 
 
 
आयु सीमा 
1 दिसंबर 2016 को अधिकतम 30 साल. अधिकतम आयु सीमा में एससी, एसटी उम्मीदवारों को पांच साल और ओबीसी आवेदकों को तीन साल की छूट मिलेगी. 
 
वेतन
20,600 से 46,500 रुपये. ई-2 ग्रेड होगा. 
 
चयन प्रक्रिया
ग्रेजुएट एप्टिट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2017 में प्राप्त अंकों के आधार पर योग्य उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे. इसके बाद अंतिम चयन के लिए इंटरव्यू लिया जाएगा. 
 
 
आवेदन शुल्क
अनारक्षित और ओबीसी उम्मीदवारों को 300 रुपये शुल्क देना होगा. शुल्क का भुगतान आॅनलाइन माध्यम से स्टेट बैंक में करना होगा. 
 
आवेदन प्रक्रिया 
एनएलसी इंडिया लिमिटेड की वेबसाइट (www.nlcindia.com) पर जाएं. होमपेज पर ‘करियर्स’ आॅप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद अगले वेबपेज पर ‘रिक्रूटमेंट आॅफ जीईटी यूजिंग गेट-2017 स्कोर…’ पर क्लिक कर दें. नियुक्ति का विज्ञापन खुल जाएगा. आॅनलाइन आवेदन का लिंक उपलब्ध होने पर उम्मीदवार को गेट-2017 का रजिस्ट्रेशन नंबर भरना होगा. इसके बाद आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें.
 
आॅनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 6 जनवरी 2017
आॅनलाइन आवेदन की अं​​तिम तिथि: 31 जनवरी 2017
 

Tags