Inkhabar

सरकारी नौकरी की चाहत होगी पूरी, योग्यता सिर्फ 10वीं पास, सैलरी 40000

आप 10वीं और 12वीं पास है और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए महाराष्ट्र में नौकरी करने का सुनहरा मौका है. वाटर रिसोर्सेज डिपार्टमेंट महाराष्ट्र ने 398 विभिन्न पदों पर आवेदन जारी किया है. अगर आप इस भर्ती के योग्य और इच्छुक हैं तो जल्द आवेदन करें.

Jobs news, 398  Vacancy,  Maharashtra WRD Recruitment 2017, goverment jobs in 2017, goverment job, Maharashtra, Govt. job vacancy in Maharashtra
inkhbar News
  • Last Updated: December 27, 2016 08:37:00 IST
मुंबई. आप 10वीं और 12वीं पास है और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए  महाराष्ट्र में नौकरी करने का सुनहरा मौका है. वाटर रिसोर्सेज डिपार्टमेंट महाराष्ट्र ने 398  विभिन्न पदों पर आवेदन  जारी किया है. अगर आप इस भर्ती के योग्य और इच्छुक हैं तो जल्द आवेदन करें.
 
इस भर्ती के लिए सभी उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है.
 
पद का नाम– जूनियर इंजीनियर
पदों की संख्या– 103 पद
सैलरी–  40,000/ – प्रति माह
 
पद का नाम–  असिस्टेंट आर्किटेक्चर इंजीनियर,  सीनियर कलर्क, कलर्क और टाइपिस्ट, गार्ड
पदों की संख्या– 295 पद
सैलरी– 40,000/ – प्रति माह
 
 
आयु सीमा– भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा 60 साल है.
 
योग्यता– इस भर्ती में आवेदन करने के लिए 10वीं ,12वीं या ग्रेजुएटपास होना जरूरी है.
 
आवेदन फीस– इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को 100 रुपए फीस का भुगतान भी करना होगा.
 
अंतिम तिथि: आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2017 है. 
 
ऐसे करें अप्लाई- इस भर्ती में आवेदन करने के लिए वेबसाइट www. wrd.maharashtra.gov.in पर जाकर भर्ती से जुड़े लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
 
 

Tags