Inkhabar

इस साल इन ‘हॉट जॉब्स’ की बढ़ सकती है डिमांड

नए साल की शुरुआत हो चुकी है ऐसे में कई स्टूडेंट अपने करियर या जॉब को लेकर प्लानिंग कर रहे होंगे. क्योंकि हर साल जॉब सेक्टर में कुछ न कुछ बदलाव होते रहते हैं. कुछ लोग कन्फ्यूज होंगे कि कौन सी जॉब करने से करियर ब्राइट हो सकता है.

Hot jobs, 2017 jobs, Career, Jobs, SEO, Social media manager, uex designer, Jobs News, India news
inkhbar News
  • Last Updated: January 2, 2017 10:11:09 IST
नई दिल्ली: नए साल की शुरुआत हो चुकी है ऐसे में कई स्टूडेंट अपने करियर या जॉब को लेकर प्लानिंग कर रहे होंगे. क्योंकि हर साल जॉब सेक्टर में कुछ न कुछ बदलाव होते रहते हैं. कुछ लोग कन्फ्यूज होंगे कि कौन सी जॉब करने से करियर ब्राइट हो सकता है.
 
ऐसे में हम आपके लिए कुछ जॉब की प्रोफाइल लेकर आए हैं जिसका जलवा इस साल बरकरार रहेगा. अगर आप इंडस्ट्री में खुद को साबित करना चाहते हैं तो आपके लिए जानना बहुत जरूरी है कि इस साल कौन सी जॉब सबसे ज्यादा डिमांड में रहेगी.
 
सोशल मीडिया मैनेजर-
आज के दौर में सोशल मीडिया मैनेजर भी काफी डिमाडिंग प्रोफेशन है. इस साल इस प्रोफेशन की सबसे ज्यादा डिमांड रहने वाली है. क्योंकि कंपनिया अपनी ब्रांड को और बेहतर करने के लिए सोशल मीडिया मैनेजर की मदद लेनी लगी हैं. इसे देखते हुए अब इससे संबंधित कोर्स भी शुरु हो चुके हैं. इस प्रोफेशन के पीछे एक और वजह है कि भारत में इंटरनेट यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ रही हैं लिहाजा यह जॉब इस साल की हॉट जॉब में से एक है.
 
 
एसईओ एनालिस्ट-
आजकल ऑनलाइन बिजनेस की हो रही ग्रोथ के पीछे एसईओ का ही हाथ है. एसईओ को सर्चइंजन ऑप्टमाइजेशन भी कहते है. आज कल ऑनलाइन कंपनियां एसईओ की मदद ले रही हैं. इसे देखते हुए कई कोर्स भी शुरु कर दिए गए हैं. एसईओ की मदद से यह पता चलता है किसी भी कंपनी के वेबपेज को कितना सर्च किया गया है और कितने लोगों ने उनकी वेबसाइट को देखा. एसईओ एक्सपर्ट न केवल ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक आकर्षित को करने का काम करते हैं बल्कि उसे बिजनेस में बदलने की काबलियत भी रखते हैं. इस फिल्म में एनालिटिक्स, सोशल मीडिया एनालिस्ट, वेब डेवलेपमेंट मैनेजमेंट, वेब डिजाइन आदि जॉब पा सकते हैं.
 
 
यूएक्स डिजाइनर-
आज के डिजिटल समय में यूएक्स डिजाइनर की डिमांड भी तेजी से बढ़ी है. आज मोबाइल ऐप्स के जरिए भी बिजनेस लगातार तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में यूजर एक्सपीरियंस डिजाइनर यानी यूएक्स डिजाइन की मांग भी बढ़ रही है. यूएक्स डिजाइनर मोबाइल एप्लीकेशन पर प्रोडक्ट को ढूढ़ने की प्रक्रिया को बेहतर और तेज बनाने के लिए काम करते हैं. ताकि यूजर प्रोडक्ट आदि को आसानी से सर्च कर सकें. ऐप्लीकेशन के ट्रेंड में आने की वजह से यूएक्स डिजाइनर की जिम्मेदारी बढ़ गई है. यूएक्स डिजाइनर कई कैटेगरी में खास प्रोडक्ट को जल्द से जल्द आपके सामने लाने के लिए एप्लीकेशन को डिजाइन करते हैं. 
 
ये भी पढ़ें: ITI पास उम्मीदवारों के लिए 1000 पदों पर हो रही भर्ती, जल्द करें आवेदन
 
वेब डेवलपमेंट-
आजक का दौर वेब डेवलपमेंट प्रोफेशनल्स के लिए सबसे अच्छा माना जा सकता है. क्योंकि देश में बहुत तेजी से डिजिटाइजेशन बढ़ रहा है. वेब डेवलपर वेबसाइट्स डिजाइन करने के अलावा मेंटीनेंस भी करते हैं. आप अपने वेब ब्राउजर्स में जो भी पेज सर्च करते हैं वे आमतौर पर एचटीएमएल, जावा स्क्रिप्ट में लिखी होती है. आजकल कई जानी-मानी कंपनियां  वेब डेवलपर्स और डिजाइनर को रिक्रूट करती हैं.
 
 
डिजिटल मार्केटर-
इंडिया डिजिटल आउटसोर्सिंग हब के रूप में रूप में बहुत तेजी से उभर रहा है. ई-कॉमर्स बिजनेस के क्षेत्र में तेजी से विस्तार के साथ इंटरनेट और मोबाइल फोव के बढ़ते इस्तेमाल के चलते डिजिटल मार्केटिंग की मांग बढ़ गई है. इसके जरिए प्रोडक्ट, ब्रांड आदि की मार्केटिंग की जाती है. आप कई कंपनियां बिजनेस बढ़ाने के लिए इंटरनेट और सोशल  मीडिया प्लेटफॉर्म को तेजी से अपना रही हैं. इस फील्ड से जुड़े लोगों की सैलरी काफी अच्छी होती है.
 
 
 
 
डाटा साइटिस्ट-
कुछ दिनों पहले डाटा साइंटिस्ट तेजी से आकर्षक प्रोफेशन के तौर पर उभरा है. एक सर्वे के मुताबिक अगले कुछ सालों में 2 से 3 लाख डाटा एनालिस्ट को जरुरत होगी. जिस तरह इनकी डिमांड बढ़ी है उतनी तेजी से उनकी सप्लाई नहीं हो पा रही है. हालांकि इस कोर्स को कराने के लिए बहुत कम संस्थान हैं. इस फिल्ड में काम करने के लिए प्रोग्रामिंग, स्टैटिस्टिक्स और मैथमैटिक्स की अच्छी जानकारी होनी चाहिए.
 
इन जॉब्स के साथ-साथ और भी कई फिल्ड में जॉब की डिमांड रहेगी. आईटी, फार्मा  और टेलीकॉम में जॉब की इस साल ज्यादा डिमांड रहेगी. 

Tags