Inkhabar

एनटीपीसी में नौकरी पाने का मौका, ऐसे करें अप्लाई

नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (NTPC) ने कई पदों पर आवेदन आमंत्रित किया है. एनटीपीस ने ऑफिसर(फाइनेंस), जूनियर ऑफिसर(अकाउंट) और डिप्लोमा इंजीनियर(ट्रेनी) के कुल 43 पदों पर वैकेंसी निकली है.

NTPC, NTPC Recruitment 2017, Vacancies, Recruitment, Job news, Latest jobs news, Job news in Hindi
inkhbar News
  • Last Updated: April 15, 2017 06:36:02 IST
नई दिल्ली: नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (NTPC) ने कई पदों पर आवेदन आमंत्रित किया है. एनटीपीस ने ऑफिसर(फाइनेंस), जूनियर ऑफिसर(अकाउंट) और डिप्लोमा इंजीनियर(ट्रेनी) के कुल 43 पदों पर वैकेंसी निकली है.
 
जिसमें ऑफिसर पद के लिए अधिकतम आयु 25 साल, जूनियर ऑफिसर के लिए 27 और डिप्लोमा इंजीनियर के लिए 37 साल निर्धारित की गई है. वहीं शैक्षणिक योग्यता की बात करे तो इसमे एमबीए फायनेंस के साथ पॉलटेक्निक और आईटीआई  के साथ-साथ पदानुसार निर्धारित की गई है. 
 
आवेदन की अंतिम तिथि: 29 अप्रैल 2017
 
आवेदन शुल्क : आवेदन शुल्क 300 रुपए निर्धरित किया गया है, जिसका भुगतान ऑनलाइन ही करने होंगे.
 
ऐसे करे आवेदन: विज्ञापन पदों पर आवेदन करने लिए संबंधित वेबसाइट पर क्लिक कर ऑनलाइन आवदेन कर सकते हैं. आगे की चयन प्रक्रिया के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट रख लें. क्योंकि इसी प्रिंटआउट के आधार पर ही आप अपना प्रवेश पत्र निकाल पाएंगे.
 
चयन प्रक्रिया : इन सभी पदों के लिए लिखित परीक्षा के आधार पर चयन प्रक्रिया की जाएगी. मतलब आवेदन देने के बाद आपकी लिखित परीक्षी ली जाएगी, उसके बाद ही सलेक्शन किया जाएगा.
 
इसके बाद भी अगर आप इस जांब से संबंधित अन्य जानकारी लेना चाहते हैं तो संबंधित वेबसाइट के लिए आप www.nspd.co.in पर जाकर अपडेट ले सकते हैं.
 

Tags