Inkhabar

BSF में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, सैलरी 34800 रुपए

आप अगर सेना में भर्ती होने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है. सीमा सुरक्षा बल ने कई पदों पर आवेदन जारी किया है. यह भर्ती सब इंसपेक्टर पद गुप बी के लिए की जाएगी. इस भर्ती के तहत 10 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.

Recruitment, BSF, Salary, Sub Inspector, Jobs News, Jobs News in Hindi, India News
inkhbar News
  • Last Updated: April 16, 2017 07:02:24 IST
नई दिल्ली: आप अगर सेना में भर्ती होने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है. सीमा सुरक्षा बल ने कई पदों पर आवेदन जारी किया है. यह भर्ती सब इंसपेक्टर पद गुप बी के लिए की जाएगी. इस भर्ती के तहत 10 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. 
 
भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को वर्क्स डिपार्टमेंट में रखा जाएगा. अगर आप इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो आखिरी से पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. भर्ती से जुड़ी जानकारी नीचे दी गई है.
 
पद का नाम– सब इंसपेक्टर 
पदों की संख्या– 10
सैलरी- 9300-34800 रुपए
 
क्वालिफिकेशन- इस भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास इंजिनीयरिंग की डिग्री होना जरूरी है.
 
आयु सीमा- इस भर्ती के लिए 30 साल से कम के उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा  एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट दी जाएगी.
 
जॉब लोकेशन– उम्मीगवारों की भर्ती भारत में कहीं भी जा सकती है.
 
सेलेक्शन प्रॉसेस- भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का लिखित परीक्षा फिजिकल स्टेंडर्ड टेस्ट और फिजिकल एफिसिएंसी टेस्ट, इंटरव्यू और मेडिकल परीक्षा के प्रदर्शन के आधार पर चयन होगा. 
 
आवेदन फीस-उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 200 रुपये फीस का भुगतान करना जरूरी है. जबकि एससी, एसटी और बीएसएफ उम्मीदवारों को फीस नहीं जमा करनी होगी. इसके अलावा आवेदन के साथ 40 रुपये की पोस्टल स्टाम्प भी लगाना होगा.
 
अंतिम तिथि- आवेदन करने के लिए अधिसूचना जारी करने के 30 दिन बाद आवेदन कर सकते हैं.

Tags