Inkhabar

इस राज्य में टीचर्स के लिए 4362 पद खाली, सैलरी 78910 रुपए

अगर आपका टीचर बनने का सपना है तो आपके लिए खुशखबरी है. तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग ने टीचर पदों के लिए 4362 आवेदन जारी किया है. टीएसपीएससी की ओर से निकाली गई इस भर्ती में ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर्स की भर्ती की जाएगी.

Recruitment, Teacher, tspsc,tspsc jobs, tspsc recruitment, trained graduate teachers, reacher recruitment, teacher jobs, Jobs News, India news
inkhbar News
  • Last Updated: April 17, 2017 09:13:43 IST
नई दिल्ली: अगर आपका टीचर बनने का सपना है तो आपके लिए खुशखबरी है. तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग ने टीचर पदों के लिए 4362 आवेदन जारी किया है. टीएसपीएससी की ओर से निकाली गई इस भर्ती में ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर्स की भर्ती की जाएगी.
 
उम्मीदवारों की नियुक्ति आयोग रेजिडेंशियल एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन्स में निकाली है. आप इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक और योग्य हैं तो आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं. भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी नीचे दी गई है.
 
पद का नाम- ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर्स
पदो की संख्या– 4362 पद
 
सैलरी- 28940 रुपए-78910 रुपए
 
क्वालिफिकेशन- आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को यूजीसी की ओर से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन की होनी आवश्यक है. इसके साथ ही उम्मीदवारों को अच्छे अंक के साथ बीएड की डिग्री होना भी जरूरी है. 
 
आयु सीमा– इन पदों के लिए 18 से 44 साल तक के उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा आरक्षम संबंधी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी गई है. जिसके तहत एससी-एसटी और बीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल और पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को 10 साल की छूट दी जाएगी.
 
सेलेक्शन प्रोसेस-प्रारंभिक ओब्जेक्टिव टेस्ट और मुख्य परीक्षा के आधार पर होगा.
 
आवेदन फीस-आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 200 रुपए प्रक्रिया फीस और 120 रुपए परीक्षा फीस का भुगतान करना होगा. वहीं एससी, एसटी, दिव्यांग और बेरोजगार लोगों को फीस नहीं देनी होगी.
 
ऐसे करें आवेदन-भर्ती में आवेदन करने के लिए  www.tspsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
 
आखिरी तारीख-4 मई 2017 

Tags