Inkhabar

10वीं पास के लिए डाक विभाग में निकली वैकेंसी, सैलरी 25000

आप भी अगर अच्छी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आज की हमारी खबर आपके लिए खास हो सकती है, भारतीय डाक विभाग में कई पदों पर वैकेंसी निकली है.

india post, Post Office Job, Recruitment, Vacancy, Job, Indian postal circle, india post, gramin dak sevak, gramin dak sevak jobs, gramin dak sevak recruitment, dak vibhag bharti, dak vibhag jobs, government jobs, government, Jobs news, India News, Job news, salary, India News
inkhbar News
  • Last Updated: April 23, 2017 06:18:43 IST
नई दिल्ली : आप भी अगर अच्छी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आज की हमारी खबर आपके लिए खास हो सकती है, भारतीय डाक विभाग में कई पदों पर वैकेंसी निकली है. डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.
 
कुल पद 
 
1048
 
शैक्षणिक योग्यता 
 
इस पद के लिए अप्लाई करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों के पास देश के किसी भी बोर्ड, विश्वविद्यालय या संस्थान से 10वीं की डिग्री होनी चाहिए. इससे ज्‍यादा क्‍वालिफिकेशन वाले कैंडिडेट भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए उन्‍हें अलग से प्राथमिकता नहीं दी जाएगी.
 
उम्र 
 
इच्छुक उम्मीदवार की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए.
 
वेतन 
 
इस पद के लिए डाक विभाग के लिए 25000 रुपए प्रति माह का वेतन तय किया है.
 
चयन प्रक्रिया 
 
इच्छुक उम्मीदवार का चयन दसवीं में प्राप्‍त अंकों के आधार पर किया जाएगा.
 
ऐसे करें आवेदन 
 
अगर आप भी इस पद के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो डाक विभाग की वेबसाइट http://www.appost.in/gdsonline/ पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं. 
 
आवेदन शुल्‍क 
 
इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदनकर्ता को 100 रुपए का शुल्‍क देना होगा, बता दें की आप किसी भी मुख्‍य डाकघर में जाकर शुल्क जमा करा सकते हैं. एससी, एसटी, विकलांग, और महिला अभ्‍यर्थियों को शुल्‍क का भुगतान नहीं करना होगा.
 
अंतिम तारीख
 
8 मई 2017
 

Tags