Inkhabar

देना बैंक में निकली 300 पदों पर बंपर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

बैंक में नौकरी की चाहते रखने वालों के लिए सुनहरा मौका सामने आया है. बेरोजगारों के लिए देना बैंक ने रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 9 मई तक आवेदन कर सकते हैं.

Dena Bank, Post Graduate Diploma in Banking & Finance, Amity University, Probationary Officer in Junior Management, Bank Job, Vacancy, Recruitment
inkhbar News
  • Last Updated: April 23, 2017 14:06:03 IST
नई दिल्ली: बैंक में नौकरी की चाहते रखने वालों के लिए सुनहरा मौका सामने आया है. बेरोजगारों के लिए देना बैंक ने रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 9 मई तक आवेदन कर सकते हैं.
 
इस भर्ती के जरिए प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद पर चयनिय उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी. भर्ती पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस (पीजीडी-बी एंड एफ) कोर्स के माध्यम से की जाएगी. कोर्स के दौरान स्टूडेंट को 2500 रुपये प्रति माह का स्टाइपेंड भी दिया जाएगा. इसके बाद तीन महीने की इंटर्नशिप के दौरान 7500 रुपये अतिरिक्त मिलेंगे. भर्ती के बारे में ज्यादा जानकारी इस प्रकार से है.
 
कुल पद- 300
 
पद का नाम- प्रोबेशनरी ऑफिसर
 
योग्यता- उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन में कम से कम 60 फीसदी अंक होने चाहिए. 
 
उम्र- पद के लिए न्यूनतम उम्र 20 साल और अधिकतम 29 साल निर्धारित की गई है. उम्र की गणना 1 अप्रैल, 2017 से की जाएगी.
 
ऐसे होगी भर्ती-
भर्ती के लिए जरूरी कोर्स एमिटी यूनिवर्सिटी के जरिए करवाया जाएगा. कोर्स करने के बाद बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर इन जूनियर मैनेजमेंट ग्रेड स्केल-I के पद पर नौकरी दी जाएगी.
 
चयन प्रक्रिया-
उम्मीदवार को सबसे पहले ऑनलाइन टेस्ट देना होगा. इसके बाद चयनित उम्मीदवारों को ग्रुप डिस्कशन/इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. ग्रुप डिस्कशन/इंटरव्यू के दौरान उम्मीदवारों को शैक्षणिक दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी जमा करानी होगी. 
 
तारीख-
अंतिम तारीख- 09/05/2017
परीक्षा की संभावित तारीख- 11/06/2017
 
भर्ती के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tags