Inkhabar

West Bengal WBJEE Result 2017: परीक्षा परिणाम घोषित @wbjeeb.nic.in

WBJEE Result 2017: पश्चिम बंगाल में इंजीनियरिंग और मेडिकल के लिए आयोजित की गई परीक्षा वेस्ट बंगाल ज्वॉइंट इंट्रेंस एक्जॉम 2017 का परीक्षा परिणाम घोषित.

wbjee result 2017, wbjee, wbjee result, wbjeeb.nic.in, wbjee result date 2017, wbjee 2017 result, wbjee 2017 results, west bengal joint entrance result 2017, west bengal joint 2017, India results, Education news
inkhbar News
  • Last Updated: June 5, 2017 04:42:48 IST
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में इंजीनियरिंग और मेडिकल के लिए आयोजित की गई परीक्षा वेस्ट बंगाल ज्वॉइंट इंट्रेंस एक्जॉम 2017 का रिजल्ट घोषित. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.in के अनुसार WBJEE Result 2017 5 जून को घोषित होगा, हालांकि समय के बारे में वेबसाइट पर कोई जानकारी नहीं दी गई है. इस परीक्षा में बैठने वाले छात्र अपना रिजल्ट wbjeeb.nic.in पर देख सकते हैं.
 
WBJEE की परीक्षा, इंजीनियरिंग, फार्मेसी और तकनीकी कोर्सों के लिए 23 अप्रैल को आयोजित की गई थी. बोर्ड ने 17 मई को परीक्षा का ऑंसर की जारी कर दी थी. 
 
कैसे देखे अपना रिजल्ट-
1. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जाएं.
2. WBJEE Result 2017 लिंक पर क्लिक करें.
3. रोल नंबर और जरुरी जानकारी भरें.
4 डिटेल के लिए व्यू एक्जॉम रिजल्ट पर क्लिक करें.
5. प्रिंट ऑप्शन पर जाकर अपना रिजल्ट प्रिंट करें.

Tags