Inkhabar

MSBSHSE SSC 10th result 2017: 88.74 प्रतिशत रहा 10वीं का रिजल्ट, लड़कियों ने फिर मारी बाजी

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हॉयर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE), पुणे के 10वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए है. कुल 88.74 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुई है. हर साल की तरह इस साल भी लड़कियों ने बाजी मारी है.

ssc result 2017 date, maharashtra ssc result 2017, ssc result, 10th result 2017 maharashtra board, msbte result 2017, ssc result date 2017, ssc maharashtra result 2017, mahresult.nic.in
inkhbar News
  • Last Updated: June 13, 2017 02:32:12 IST
पुणे : महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हॉयर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE), पुणे के 10वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए है. कुल 88.74 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुई है. हर साल की तरह इस साल भी लड़कियों ने बाजी मारी है. छात्राओं का पासिंग प्रतिशत 91.46 और छात्रों का 86.51 रहा है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र बोर्ड का आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in, indiaresults.com पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
 
इस साल 2017 में करीब 17 लाख छात्र बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए हैं. जिनमें से 9,89,809 छात्र और 7,76,190 छात्राएं शामिल हैं. बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं 7 मार्च से 29 मार्च के बीच आयोजित की गईं थीं.  पिछले साल 2016 में कुल 17,27,496 परीक्षार्थी 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे. जिसमें से 89.56 प्रतिशत पास हुए थे.
 
MSBSHSE बोर्ड प्रदेश की नौ डिविजनों (मुंबई, औरंगाबाद, पुणे, नासिक, लातूर, नागपुर, कोल्हापुर, अमरावती और रत्नागिरी) में ये परीक्षा आयोजित कराता है. वहीं महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का परीक्षा परिणाम 30 मई 2017 को घोषित कर चुका है.
 
 
कैसे देखें अपना रिजल्ट-
1- बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाएं.
2- MSBSHSE SSC 10th result 2017 लिंक पर क्लिक करें.
3- जरुरी जानकारी भरें.
4-सब्मिट कर रिजल्ट प्रिंट करें. 
 
 
महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हॉयर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) के बारे में-
महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हॉयर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) बोर्ड की स्थापना जनवरी 1966 में पुणे में हुई थी.

Tags