Inkhabar

Telangana TET 2017: 23 जुलाई को आयोजित होगी परीक्षा, नोटिफिकेशन जारी

तेलंगाना लोकसेवा आयोग राज्य में टीचर्स पात्रता परीक्षा (Teachers Eligibility Test) के लिए आज नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. तेलंगाना TET नोटिफिकेशन के अनुसार TET परीक्षा 23 जुलाई को आयोजित की जाएगी.

Telangana TET 2017, Telangana TET exam 2017, TET 2017, TSPSC, TS TET 2017, Telangana Public Service Commission, TET exam notification 2017, TSPSC chairman, G Chakrapani, TSPSC TET exam date, tspsc.gov.in, tstet.cgg.gov.in, Education news
inkhbar News
  • Last Updated: June 14, 2017 09:08:12 IST
हैदराबाद : तेलंगाना लोकसेवा आयोग राज्य में टीचर्स पात्रता परीक्षा (Teachers Eligibility Test)  के लिए आज नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. तेलंगाना TET नोटिफिकेशन के अनुसार TET परीक्षा 23 जुलाई को आयोजित की जाएगी. टेट परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक छात्र आयोग की वेबसाइट tstet.cgg.gov.in पर डिटेल जानकारी देख सकते हैं.
 
आयोग के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार राज्य में 8792 टीचरों की भर्ती के लिए 23 जुलाई को राज्य में शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा के दो पेपर होंगे. पहला पेपर 9.30 बजे से 12.00 बजे तक वहीं दूसरा पेपर 2.30 बजे से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी.
 
तेलंगाना लोक सेवा आयोग 12 जून से 23 जुलाई तक अभ्यर्थियों के लिए हेल्प डेस्क आयोजित कर रहा है. पिछले साल मई महीने में ये परीक्षा आयोजित की गई थी.
 
Telangana TET 2017 महत्वपूर्ण तारीखें-
 
आवेदन करने की अंतिम तारीख- 23 जून
फीस जमा करने की तारीख- 12 जुलाई से 22 जुलाई
हॉल टिकट जारी- 17 जुलाई
परीक्षा- 23 जुलाई
परीक्षा परिणाम- 5 अगस्त
 
तेलंगाना लोक सेवा आयोग के चेयरमैन जी चक्रपाणी के अनुसार तेलंगाना TET का रिजल्ट आने के बाद टीचर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा.

Tags