Inkhabar

AIIMS MBBS Entrance Result 2017: प्रवेश परीक्षा के नतीजे घोषित, यहां देखे रिजल्ट

ऑल इंडियाइं स्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड साइंस (AIIMS) की एमबीबीएस (MBBS ) प्रवेश परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. MBBS 2017 एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.org पर देखा जा सकता है.

All India Institute of Medical Sciences‬, ‪Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery‬‬, AIIMS, AIIMS result 2017, AIIMS MBBS result 2017, AIIMS result, AIIMS 2017, AIIMS results 2017, www.aiimsexams.org, MBBS, AIIMS MBBS 2017, AIIMS MBBS 2017 Entrance Exam Result, India results, Education news
inkhbar News
  • Last Updated: June 15, 2017 03:53:56 IST
नई दिल्ली : ऑल इंडियाइं स्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड साइंस (AIIMS) की एमबीबीएस (MBBS ) प्रवेश परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. MBBS 2017 एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.org पर देखा जा सकता है. AIIMS एमबीबीएस  का रिजल्ट और मेरिट लिस्ट 10 बजे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी. 
 
इस साल एम्स एमबीबीएस में प्रवेश के लिए सामान्य वर्ग के लिए 50 फीसदी, एससी-एसटी के लिए 40 फीसदी और ओबीसी के लिए 45 फीसदी अंक लाना अनिवार्य है. एम्स के आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार एम्स MBBS 2017 की काउंसलिंग 3 जुलाई से 7 जुलाई के बीच की जाएगी. मौजूदा सीटों से 4 गुने अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में बुलाया जाएगा.
 
AIIMS एमबीबीएस की प्रवेश परीक्षा 28 मई को कराई गई थी. एम्स के नई दिल्ली, पटना, भोपाल, जोधपुर, भुवनेश्वर, ऋषिकेश और रायपुर केंद्रों में एमबीबीएस की सीटों के लिए ये रिजल्ट घोषित होगा. इस साल एमबीबीएस कोर्स में 100 सीटें भारतीयों के लिए और 7 सीटे विदेशियों के लिए है.
 
 
AIIMS MBBS 2017 का रिजल्ट जानने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें-
– एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.org पर जाएं.
– AIIMS MBBS 2017 result लिंक पर क्लिक करें.
– कंडिडेट लॉगिन विंडो में जाएं.
– जरुरी जानकारी के साथ कंडिडेट आईडी, पासवर्ड और सुरक्षा कोड डालें.
– लॉगिन पर क्लिक करें.
– डाउनलोड ऑप्शन में जाकर अपना AIIMS MBBS 2017 रिजल्ट डाउनलोड कर लें.

Tags