Inkhabar

NEET 2017: राष्ट्रीय प्रवेश पात्रता परीक्षा की आंसर सीट जारी

सीबीएसई ने आज राष्ट्रीय प्रवेश पात्रता परीक्षा (NEET 2017) की आंसर सीट जारी कर दी है. इसे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseneet.nic.in पर देखा जा सकता है. इससे पहले NEET 2017 परीक्षा की OMR Sheet 13 जून को जारी कर दी गई थी.

NEET 2017, NEET result 2017 date, NEET OMR sheets, NEET result 2017, NEET 2017 result, NEET result, www.cbseneet.nic.in, NEET 2017 results, cbse NEET, NEET ug result 2017, NEET result declaration 2017, NEET exam result 2017, NEET answer sheets, India results
inkhbar News
  • Last Updated: June 15, 2017 06:41:47 IST
नई दिल्ली : सीबीएसई ने आज राष्ट्रीय प्रवेश पात्रता परीक्षा (NEET 2017) की आंसर सीट जारी कर दी है. इसे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseneet.nic.in पर देखा जा सकता है. इससे पहले NEET 2017 परीक्षा की OMR Sheet 13 जून को जारी कर दी गई थी. ये सीट वेबसाइट पर दो दिनों के लिए ही रहेगी.
 
NEET 2017 परीक्षा 7 मई को आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में 11 लाख 38,890 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था. देश भर के 103 शहरों में इस परीक्षा के लिए 1921 केंद्र बनाए गए थे. 
 
NEET 2017 परीक्षा हिंदी, अंग्रेजी, आसामी, बंगाली, गुजराती, मराठी, तमिल, उडिया, कन्नड और तेलगू सहित 10 भाषाओं में आयोजित की गईं थीं.
 
कैसे देखें आंसर सीट
1- सीबीएसई नीट की आधिकारिक वेबसाइट cbseneet.nic.in पर जाएं. 
2- notification for the 2017 answer key पर क्लिक करें.
3- डाउनलोड पर क्लिक करें.
  
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने मद्रास हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगाते हुए सीबीएसई को जल्दी नीट 2017 का परिणाम जारी करने का आदेश दिया था. उससे पहले एक याची की याचिका पर सुनवाई करते हुए मद्रास हाई कोर्ट ने सीबीएसई नीट 2017 के रिजल्ट घोषित करने पर रोक लगा दी थी.

Tags