Inkhabar

मेडिकल ऑफिसर के लिए यहां निकली वैकेंसी, सैलरी 40000

आप भी अगर काफी लंबे समय से अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आज की हमारी ये खबर आपके लिए खास हो सकती है.

SAIL, Jobs, Carrer,Specialists,General Duty Medical Officer, job news,India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 16, 2017 05:54:39 IST
नई दिल्ली : आप भी अगर काफी लंबे समय से अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आज की हमारी ये खबर आपके लिए खास हो सकती है. भारतीय इस्पात प्राधिकरण ने नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं. आप भी अगर भारतीय इस्पात प्राधिकरण(SAIL) में नौकरी पाना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूवर्क पढ़ें.
 
कुल पदों की संख्या
 
27
 
पदों का नाम 
 
Specialists पद पर कुल 11 वैकेंसी हैं.
 
General Duty Medical Officer पद पर कुल 16 वैकेंसी हैं.
 
 
योग्यता 
 
इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यताप्राप्त संस्था से MBBS, MD/ Diploma की डिग्री होने चाहिए. 
 
उम्र सीमा 
 
उम्मीदवार की उम्र 70 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
 
चयन प्रकिया 
 
उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
 
सैलरी
 
इन पदों के लिए 40 हजार की मासिक आय तय की गई है.
 
 
ऐसे करें आवेदन 
 
आप कर इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो भारतीय इस्पात प्राधिकरण ऑफिशियल की वेबसाइट www.sail.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
 
अंतिम तिथि 
 
जल्द करें आवेदन
अंतिम तिथि 
 
जल्द करें आवेदन

Tags