Inkhabar

इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने घोषित किए प्रवेश परीक्षा के परिणाम @aupravesh2017.cbtexam.in

आज इलाहाबाद विश्वविद्यालय (AU) ने भी बीकॉम, बीए, एलएलबी, बीपीए और बीएफए, एलएलएम और एम कॉम के नतीजों को घोषित कर दिया है.

Allahabad University Result 2017, au result 2017, Allahabad University Result, BA results,  allahabad unviersity llb result,, BCom results, BPA results, aupravesh2017.cbtexam.in, allduniv.ac.in, India Results, allahabad, Uttar Pradesh
inkhbar News
  • Last Updated: June 16, 2017 08:20:16 IST
इलाहाबाद: आज इलाहाबाद विश्वविद्यालय (AU) ने भी बीकॉम, बीए, एलएलबी, बीपीए और बीएफए, एलएलएम और एम कॉम के नतीजों को घोषित कर दिया है. छात्र वेबसाइट aupravesh2017.cbtexam.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं. इस बार विश्वविद्यालय ने भी पिछले साल के विपरीत पाठ्यक्रमों के लिए कट-ऑफ पेश करने का निर्णय लिया है.
 
एक हिंदी दैनिक के मुताबिक, इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 126 सीटों के लिए कुल 3600 उम्मीदवार आवेदन कर चुके हैं (जिनमें से छह कर्मचारी कोटा के लिए हैं). लगभग 3500 परीक्षा में उपस्थित हुए थे जिनमें से केवल 1980 में अर्हता प्राप्त करने में सफल हुए. इसी तरह 9000 उम्मीदवारों में से केवल 4000 योग्य अर्जित किए थे. यह विश्वविद्यालय में बी.कॉम पाठ्यक्रम के लिए 2000 सीटों के लिए था.
 
 

ऐसे चेक करें रिजल्ट
 
स्टेप 1 : सबसे पहले इलाहाबाद विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2 : वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट सेक्शन पर जाकर अपने पाठ्यक्रम के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलकर सामने आएगा, यहां अपना रोल नंबर और अन्य डिटेल्स को भरें.
स्टेप 4 : सभी जानकारी मुहैया कराने के बाद आप रिजल्ट को देख पाएंगे. भविष्य में रिजल्ट देखने के लिए इसका प्रिंटआउट अपने साथ रखें.
 

 

Tags