Inkhabar

TNUSRB Result 2017: आज जारी होगा पुलिस रिक्रुटमेंट परीक्षा परिणाम

तमिलनाडु पुलिस रिक्रुटमेंट परीक्षा 2017 के परिणाम आज घोषित किए जाएंगे. यह परीक्षा परिणाम यूनिफॉर्म सर्विस रिक्रुटमेंट बोर्ड (TNUSRB) की ओर से ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.

tnusrb, tnpds, www.tnusrb.tn.gov.in, tnusrb result 2017, tnusrb result, www.tnusrbonline.org, police exam result 2017, tn police result, tn police exam result 2017, police result 2017, India results
inkhbar News
  • Last Updated: June 20, 2017 11:46:57 IST
चेन्नई: तमिलनाडु पुलिस रिक्रुटमेंट परीक्षा 2017 के परिणाम आज घोषित किए जाएंगे. यह परीक्षा परिणाम यूनिफॉर्म सर्विस रिक्रुटमेंट बोर्ड (TNUSRB) की ओर से ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.
 
कैंडिडेट्स अपने परिणाम को tnusrbonlne.org और tnusrb.tn.gov.in पर जाकर देख सकते हैं.  परीक्षा परिणाम मेरिट लिस्ट के फॉर्म में रहेंगे. जिसके लिए कैंडिडेट्स के वेबसाइट में अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट देख सकते हैं. 
 
जानकारी के अनुसार इस रिक्रुटमेंट में लगभग 10 लाख लोगों ने हिस्सा लिया है. इसके साथ-साथ 1.5 लाख वुमेन कैंडिडेट्स और 50 से अधिक ट्रांसजेंडर कैंडिडेट्स भी शामिल हैं. 
 
कैसे देखें रिजल्ट
– यूनिफॉर्म सर्विस रिक्रुटमेंट बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट tnusrbonlne.org पर जाए. 
– वेबसाइट पर जाने के बाद अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी कोड डालकर इंटर करें, रिजल्ट आपके सामने होगा. 
– इस वेबसाइट की सहायता से अाप अपना रिज्लट डाउनलोड भी कर सकते हैं. 
 
 
 

Tags