Inkhabar

DU Admission 2017: पहली कटऑफ में आई मामूली गिरावट, स्टूडेंट्स को राहत

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रम के लिए पहली कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी गई है. 2017-18 के लिए सभी नामी कॉलेजों ने अपने पॉपुलर कोर्सेज के लिए कटऑफ में इस साल .25% से .5% की कमी की है. पिछले सालों के मुकाबले इस साल पहली कट ऑफ में थोड़ी कमी […]

DU first cut off 2017, DU cut off, Delhi university cut off 2017, DU, DU cut off 2017, Delhi university, du.ac.in, DU cut off list 2017, ‪Shri Ram College of Commerce‬, ‪Ramjas College‬‬, Education news
inkhbar News
  • Last Updated: June 24, 2017 05:06:15 IST
नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रम के लिए पहली कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी गई है. 2017-18 के लिए सभी नामी कॉलेजों ने अपने पॉपुलर कोर्सेज के लिए कटऑफ में इस साल .25% से .5% की कमी की है. पिछले सालों के मुकाबले इस साल पहली कट ऑफ में थोड़ी कमी आई है. जिसे स्टूडेंट्स के राहत की खबर माना जा रहा है. 
 
डीयू के इंग्लिश ऑनर्स का कटऑफ भी इस साल काफी गिरा है. एलएसआर ने 98% कटऑफ रखा है, इसने .25% की कमी की है. किरोड़ीमल कॉलेज ने इसे 96.25% से 96% किया है, वहीं हंसराज कॉलेज ने इसे पिछले बार की तरह 97% रखा है.
 
 
वहीं इकोनॉमिक्स ऑनर्स के लिए कई कॉलेजों ने .5% की कमी की है, एसआरसीसी ने कटऑफ 97.75% और एलएसआर ने 97.5% रखी है. .5% की कमी रामजस और किरोड़ीमल ने भी की है, ये कॉलेज 97.5% पर एडमिशन देंगे.
 
बीकॉम ऑनर्स के लिए एसआरसीसी ने इस बार इस कोर्स के लिए कटऑफ 97.75% रखी है. एलएसआर ने .75% कम कर इसे 97.25% किया है. इसी तरह एआरएसडी ने .5% कम 97.5%, किरोड़ीमल कॉलेज ने .25% कमी के साथ इसे 97.25%, दौलतराम कॉलेज ने इसे .25% कम कर 96.25% तक किया है.

Tags